IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। महँगाई भत्ता और गृहभाड़ा भत्ता की माँग को लेकर कर्मचारी, अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा एवं छ0ग0 प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विजय झा के आह्वान तथा मार्गदर्शन में तथा दिनांक 28-01-2022 और 29-01-2022 को काली पट्टी लगाकर कार्य पर रहने के परिप्रेक्ष्य में ही, शासकीय क्षेत्रीय मुद्रणालय, राजनांदगांव के कर्मचारीगण काली पट्टी लगाकर कार्य किये।

फेडरेशन के जिला संयोजक के0एल0टांडेकर व छ0ग0प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष अरूण देवांगन के निर्देशानुसार व जिला सचिव तथा विभागीय उपसमिति के जिला संयोजक आनन्दकुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में मुद्रणालय के समस्त कर्मचारीगण केन्द्र शासन के समान महँगाई भत्ता तथा सातवाँ वेतनमान के अनुसार गृहभाड़ा भत्ता दिए जाने की माँग के समर्थन में उपरोक्त प्रदर्शन में सम्मिलित हुए।

error: Content is protected !!