IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

★ 210 पौवा कुल 37.8 लीटर अवैध प्लेन देशी मदिरा जप्त।

★ 01 सफेद रंग की स्कार्पियो वाहन क्रमांक सीजी 09 JA 4100

★ कुल जुमला कीमती ₹616800

★ स्कार्पियो वाहन में बैग और बोरा में भरकर कर रहे थे शराब परिवहन

महादेव सोनी कुई:-

नसे के खिलाफ थाना कुकदुर पुलिस की बडी कार्यवाही

कबीरधाम जिले के पुुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग द्वारा जिला ईकाई का कबीरधाम के द्वारा क्राइम मीटिंग के माध्यम के समस्त थाना /चौकी प्रभारियो को अपराध नियंत्रण हेतू निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त आदेशो की तामिली करते हुये नरेंद्र वेताल पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया के निर्देशन में निरीक्षक थाना प्रभारी लव कुमार कवर द्वारा अपने सूचना तंत्र को सक्रीय करते हुऐ जरीये मुखबीर सूचना प्राप्त हुई की कोदवा की ओर से एक स्कार्पियो वाहन में अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर कुकदुर पुलिस द्वारा तत्काल सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करवाते हुए सूचना की तस्दीक हेतु टीम रवाना कर चलित नाकेबंदी के माध्यम से चेकिंग किया जाने लगा, मुखबीर के बताए हुलिया अनुसार स्कार्पियो वाहन क्र CG09JA4100 को घेराबन्दी कर रोककर विधिसम्मत तलासी ली गई स्कार्पियो में 03 व्यक्ति बैठे थे जिन्होंने अपना नाम सुखनंदन पटेल पिता परदेश पटेल उम्र 33साल, हेम पटेल पिता राम पटेल 22साल, तेजेश्वर पटेल पिता मान दास पटेल उम्र 21 साल सभी ग्राम समनापुर थाना पंडरिया जिला कबीरधाम छत्तीसगढ़ बताया।

वाहन की विधिसम्मत तलासी लेने पर कुल 210पौवा देशी प्लेन मदिरा कॉल 37.8 बल्क लीटर कीमती ₹16800 एवं सफेद रंग की स्कार्पियो कीमती 6 लाख कुल जुमला कीमती 616800 रूपये एवं आरोपीयों को पर्याप्त सबूत पाए जाने पर विधिवत कानूनी प्रकिया एवं कोविड नियमों का पालन करते हुवे गिरफ्तारी और जप्ती की कार्यवाही की गईं । उक्त आरोपीयों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। आरोपीयों से पूछताछ करने पर शराब की अवैध परिवहन करते हुए धन लाभ अर्जित करने कम कीमत पर ले जाकर देहात क्षेत्रों में ज्यादा रेट में बेचकर अवैध धन लाभ अर्जित करना स्वीकार किए।

इस सम्पूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया नरेंद्र कुमार वेँताल निर्देशन एवं थाना प्रभारी कुकदुर निरीक्षक लव कुमार कंवर के नेतृत्व में उ,नि रामकिशन मरकाम प्रधान आरक्षक 298 डोमन बंजारे प्र आरक्षक 92लवकेश खरे प्र आरक्षक 32 ओम प्रकाश पटेल आरक्षक 59 दूज राम के द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!