बेमेतरा: नये एस.पी. अरविन्द कुजूर ने किया कार्यभार ग्रहण
बेमेतरा 03 जुलाई 2021 – बेमेतरा जिले में नये पुलिस अधीक्षक के रूप में श्री अरविन्द कुमार कुजूर ने शनिवार को अपना कार्यभार ग्रहण किया। इसके उपरांत उन्होने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के स्टाॅफ से परिचय प्राप्त किया। भारतीय पुलिस सेवा वर्ष 2010 बैच के अधिकारी श्री कुजूर इसके पहले मुंगेली में पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्य कर चुके है। इस दौरान एडिशनल एसपी विमल बैस,बेमेतरा एसडीओपी राजीव शर्मा, बेमेतरा थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने पुष्प गुच्छ भेंट किया। एसपी कुजूर ने कार्यभार लेते ही थाना प्रभारियों की बैठक लेकर जिले में हो रहे अपराध चोरी, डकैती, हत्या जैसे मामलों की जानकारी लेकर जल्द ही केस को प्राथमिकता के साथ निपटाने की बात कही।
