अनुपयोगी सामग्री के विक्रय के लिए कोटेशन 31 जनवरी तक आमंत्रित
राजनांदगांव 20 जनवरी 2022। कार्यालय कलेक्टर निर्वाचन शाखा राजनांदगांव में विधानसभा निर्वाचन-2018 एवं लोकसभा निर्वाचन-2019 के अनुपयोगी सामग्री के विक्रय के लिए कोटेशन 31 जनवरी 2022 अपरान्ह 3 बजे तक आमंत्रित किया गया है। अनुपयोगी सामग्री जैसे निर्वाचक नामावली, लिफाफे, पेपर रोल एवं प्लास्टिक कप इत्यादि का विक्रय किया जाएगा। इच्छुक रद्दी कागज के के्रता एक बंद लिफाफा में कोटेशन भरकर 31 जनवरी 2022 अपरान्ह 3 बजे तक कलेक्टर निर्वाचन शाखा राजनांदगांव के कक्ष क्रमांक 34 में जमा कर सकते हैं। प्राप्त कोटेशन उसी दिन शाम 4 बजे समिति के सदस्यों की उपस्थिति में निविदाकारों के समक्ष खोली जाएगी। इस संबंध में अधिक जानकारी कलेक्टर निर्वाचन शाखा राजनांदगांव के कक्ष क्रमांक 34 से प्राप्त कर सकते हैं।

Sub editor