IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

अभियान चलाकर बनाएं आयुष्मान कार्ड : जिला पंचायत सीईओ

  • सुशासन सप्ताह के अंतर्गत सभी लंबित कार्यों का करें निराकरण
  • वर्मी कम्पोस्ट निर्माण कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश
  • साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक संपन्न

राजनांदगांव 28 दिसम्बर 2021। जिला पंचायत सीईओ  लोकेश चंद्राकर ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। जिला पंचायत सीईओ श्री चंद्राकर ने आयुष्मान कार्ड की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन हितग्राहियों के नाम राशन कार्ड में हैं सिर्फ उनका ही आयुष्मान कार्ड बनेगा। अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड बनाएं और वितरित कराएं। राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के अंतर्गत आवेदनों का दावा-आपत्ति किया जाना है। योजना के बेहतर क्रियान्वयन की दिशा में कार्य करें। उन्होंने सघन सुपोषण अभियान के संबंध में जानकारी ली और कहा कि ऐसे बच्चे जो कुपोषित से सुपोषित हुए हैं, इसके मापदण्डों पर विशेष ध्यान देते हुए निरंतर इस अभियान को गति दें। उन्होंने वर्मी कम्पोस्ट की समीक्षा करते हुए कहा कि कृषि विभाग द्वारा वर्मी कम्पोस्ट निर्माण के लिए गौठानों में प्रशिक्षण आयोजित किया जाना है। अब तक जिले में 190 क्ंिवटल वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण हो गया है और इस दिशा में अच्छा कार्य हुआ है। आगे भी सभी जनपद सीईओ वर्मी कम्पोस्ट निर्माण कार्य तीव्र गति से करें।

जिला पंचायत सीईओ श्री लोकेश चंद्राकर ने सभी एसडीएम से कहा कि निरीक्षण के दौरान स्कूल में अध्ययन तथा मध्यान्ह भोजन, आंगनबाड़ी केन्द्रों का अवलोकन अवश्य करें। सुशासन सप्ताह के अंतर्गत सभी लंबित कार्यों का निराकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने फसल बीमा योजना की समीक्षा की। सहायक संचालक कृषि ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक 1 लाख 15 हजार किसानों ने बीमा करा लिया है। जिला पंचायत सीईओ ने मुख्यमंत्री धनवंतरी योजना, गोधन न्याय योजना, लोक सेवा गारंटी, कोविड वैक्सीनेशन की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारी मुख्यालय में ही रहेंगे। उन्होंने हॉस्टल की साफ-सफाई एवं रंगरोगन के लिए कहा।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, एसडीएम मोहला श्री ललितादित्य नीलम, नगर निगम आयुक्त श्री आशुतोष चतुर्वेदी, एसडीएम राजनांदगांव श्री अरूण कुमार वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। वीडियो क्रान्फेंसिंग के माध्यम से सभी एसडीएम एवं विकासखंड स्तरीय अधिकारी जुड़े रहे।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

error: Content is protected !!