IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

बेमेतरा से कामदेव साहू की रिपोर्ट 

बड़ा हादसा टला: स्टेरिंग फेल सब्जी से भरी छोटा हाथी ट्रक से टकराई चालक गंभीर, टमाटर के लिए मची लूट

रायपुर मार्ग में ग्राम कठिया के प्राइमरी स्कूल के पास की घटना

फोटो:- 01 ट्रक में टकराई क्षतिग्रस्त छोटा हाथी वाहन

02 वाहन में भरी सब्जी लूटते ग्रामीण

बेमेतरा:- 26 दिसंबर 2021:- रायपुर मार्ग में ग्राम कठिया के पास रविवार को सड़क दुर्घटना में बड़ा हादसा टल गया। हादसे मे स्टेरिंग फेल होने से सब्जी से भरी छोटा हाथी वाहन सामने से आ रहे हैं ट्रक से टकरा गई। जिसे छोटा हाथी का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना रविवार दोपहर करीब 1:00 बजे की है। जानकारी के अनुसार बेमेतरा के ग्राम जेवरी से छोटा हाथी सब्जी लेकर खरोरा जा रही थी। इस दौरान ग्राम कठिया के प्रायमरी स्कूल के पास वाहन का स्टेरिंग फेल हो गया। जिससे चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा। इस दौरान मालवाहक सामने से आ रही ट्रक से टकरा गई। इससे छोटा हाथी वाहन के परखच्चे उड़ गए। ग्रामीणों द्वारा वाहन में फंसे चालक को सुरक्षित बाहर निकाला गया। जहां संजीवनी वहां से गंभीर रूप से घायल चालक मुकेश लोधी पिता बेनुराम ग्राम जेवरी (घिवरी) उम्र 22 साल को सिमगा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रायपुर मेकाहारा रेफर कर दिया। वही छोटा हाथी में बैठे विश्राम लोधी पिता रमेशर जेवरी को भी सिर व पैर में चोट आई है। जिसका उपचार सिमगा स्वास्थ्य केंद्र में किया गया।

मालवाहक में भरी सब्जी व टमाटर ले जाने मची लूट

हादसे के बाद घटनास्थल में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। इस दौरान देखते ही देखते छोटा हाथी में कैरेट में भरी टमाटर व प्लास्टिक बोरी में भरी सब्जी को निकालने लूट मच गई। 10 मिनट के भीतर बच्चे, महिलाएं टमाटर व सब्जी को पार कर दिए। इस दौरान छोटा हाथी में बैठे अन्य व्यक्ति लोगों से कैरेट को नहीं ले जाने की गुहार लगाता रहा। लेकिन लोग कैरेट से भरी टमाटर व सब्जी को वाहन से निकालकर ले जाते रहे। वही कई लोग गमछे, तो कोई थैला में सब्जी भरकर लूट ले गए। वही जिस समय हादसा हुआ। घटनास्थल के पास सड़क किनारे एक बोलेरो वाहन की धुलाई की जा रही थी। छोटा हाथी वाहन टकराने के बाद घसीटते हुए बोलेरो वाहन के पास रुकी। इससे बोलेरो वाहन हादसे से टकराने बाल बाल बच गया।

By Karnkant Shrivastava

B.J.M.C. Chief Editor Mo. No. 9752886730

error: Content is protected !!