सड़क हादसा: तेज रफ्तार वाहन ने मारी ठोकर, बाइक सवार तीन युवकों की मौत
बेमेतरा:- 23 दिसंबर 2021:- जिले में दो सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। जिले के मारो चौकी क्षेत्र के ग्राम खेड़ा के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक में सवार दो युवकों की मौत हो गई। घटना 18 दिसंबर की रात की है।
पुलिस ने बताया कि धरसींवा थाना के ग्राम निमोरा निवासी मृतक धरम पिता रवि साहू 23 साल वह दिलेश्वर राजपूत ग्राम पेढुलकांपा गांव जा रहे थे। इस दौरान अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि ग्राम खेड़ा संबलपुर के पास सड़क पर अज्ञात वाहन की ठोकर से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को संजीवनी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक रायपुर में होटल में काम करते थे प्रार्थी सत कुमार पिता सीताराम राजपूत 55 साल ग्राम पेढुल कांपा थाना पथरिया की रिपोर्ट पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 279, 304 ए भादवी के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
अज्ञात वाहन की ठोकर से पैदल जा रहे युवक की मौत
बेरला थाना क्षेत्र के ग्राम खर्रा के पास पैदल जा रहे एक युवक को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ग्राम मटिया निवासी मृतक रमेंद्र वर्मा पैदल जा रहा था। इस दौरान अज्ञात वाहन चालक ने युवक को ठोकर मार दी। पुलिस ने बताया कि मृतक युवक रायपुर के ढाबा में काम करता था। करीब 20 दिन पूर्व पैर में चोट लगने पर उपचार कराने के बाद आराम करने के लिए अपने गांव मटिया आया हुआ था। जहां ग्राम खैरा बस स्टैंड के आगे बेरला से बेमेतरा मेन रोड के पास अज्ञात चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए युवक को अपनी चपेट में ले लिया। इससे उनकी मौत हो गई। युवक के शव को बेरला अस्पताल में रखा गया है।
