राजनांदगांव: गोमास्ता लेकर खोल रखी थी दुकानें, निगम टीम ने दी दबिश, अब उल्लंघन किया तो होगी दण्डात्मक कार्रवाई
राजनांदगांव 1 जूलाई। कोरोना वायरस संक्रमण में आई कमी को ध्यान में रखते हुये रात्रि 8 बजे तक दुकाने खुली रखने प्रशासन द्वारा अनुमति दी गयी है। साथ ही गोमास्ता एक्ट के तहत साप्ताहिक अवकाश अथवा निर्धारित दिवस पर गुरूवार व रविवार को दुकान बंद किये जाने का प्रशासन द्वारा निर्णय लिया गया था। जिसके तहत आज दुकाने खुली पाये जाने पर निगम अमला द्वारा दुकानदारों को समझाईस देकर दुकाने बंद कराई गयी।
उक्त आशय की जानकारी देते हुये नगर निगम आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लाक डाउन की स्थिति में व्यपारियों व दुकानदारों को हुई आर्थिक क्षति को ध्यान में रखते हुये एवं कोरोना संक्रमण मंे आई कमी को ध्यान में रखते हुये प्रशासन द्वारा निर्धारित समय रात्रि 8 बजे तक दुकाने खोलने की अनुमति दी गयी है। जिसमें समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठाने गोमास्ता एक्ट के तहत निर्धारित सप्ताहिक अवकाश गुरूवार या रविवार को दुकाने बंद किये जाने का निर्णय लिया गया था। किन्तु आज गुरूवार को कुछ दुकाने खुली पायी गयी। जिसमें इंदिरा चौक पर साहू किराना स्टोर्स, विकास किराना स्टोर्स, हमाल पारा में शंकर मोबाईल, मानव मंदिर चौक में संजीव मोबाईल सहित गुडाखू लाईन के सिंध बूट हाउस, श्री बर्तन वाला, लगेज कार्नर, भाई रानू लाल गोलच्छा ज्वेलर्स सहित अन्य दुकाने खुली पाई गयी, जिन्हें समझाईस देकर दुकानें बंद कराई गयी और कहा गया कि अगामी दिनों में गोमास्ता एक्ट का उल्लंघन करते पाये जाने पर दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी। उन्होंने समस्त व्यापारियों से गोमास्ता एक्ट का पालन करने की अपील की साथ ही व्यापारियों से अपील करते हुये कहा कि निगम सीमांतर्गत सभी प्रतिष्ठाने व दुकान संचालक कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करने के तहत मास्क का उपयोग करेंगे, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे, समय समय पर सेनेटाईजर का उपयोग करेंगे।

B.J.M.C.
Chief Editor
Mo. No. 9752886730