लापरवाही- स्कूली छात्राओं को कोरोना होने के बाद भी बैठक में अनुपस्थित मिली साजा बीईओ डॉ. नीलिमा गडकरी, निलंबित
बेमेतरा:-22 दिसंबर 2021:- बेमेतरा जिले के साजा विकासखंड शिक्षा अधिकारी डॉ.नीलिमा गडकरी को निलंबित कर दिया गया है। कोरोना के तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए अधिकारी कमर्चारियों को मुख्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए थे। इधर 20 सितंबर को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साजा में 6 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव मिली थी। जिसको लेकर जिला प्रशासन ने कोविड19 को लेकर आवश्यक बैठक रखी गई थी। लेकिन साजा बीईओ डॉ. नीलिमा गडकरी बैठक में अनुपस्थित रही। उनके द्वारा न ही इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई। मामले में गंभीर लापरवाही बरतने पर छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण)नियम 1965 के नियम 3 के विपरीत मानते हुए साजा बीईओ डॉ. नीलिमा गडकरी को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा(वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील)नियम 1965 के नियम 9(1)(क) के तहत प्रभाव से निलंबित किया गया। निलंबन अवधि में डॉक्टर नीलिमा गडकरी का उनका मुख्यालय संयुक्त संचालक कार्यालय दुर्ग में होगा तथा तय नियमों के तहत जीवन निर्वहन भत्ता की पात्रता रहेगी।
