विलंब से राशन दुकान खोलने पर परसबोड़ दुकानदार/ सेल्समेन को शो-काज नोटिश जारी करने कलेक्टर ने निर्देश दिए
कलेक्टर ने किया साजा क्षेत्र के धान उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण
फोटो: 01 समिति प्रबंधकों से धान खरीदी के संबंध में जानकारी लेते कलेक्टर
बेमेतरा 22 दिसम्बर 2021-राज्य सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य 01 दिसम्बर से किया जा रहा है। कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान ने बुधवार को बेमेतरा जिले के साजा क्षेत्र के ग्राम मोहगांव, केंवतरा एवं मोहतरा धान खरीदी केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होने धान खरीदी केन्द्र मे धान के रख-रखाव, धान के उठाव, बारदाने की व्यवस्था की जानकारी ली साथ ही धान उपार्जन कार्य मे कोई गड़गड़ी न हो इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश समिति प्रबंधकों को दिए। कलेक्टर ने धान उपार्जन केन्द्र मे आये किसानों से आत्मीय बातचीत की।
जिलाधीश ने परसबोड़ शासकीय उचित मूल्य की दुकान विलंब से खोले जाने पर संबंधित दुकानदार एवं सेल्समेन को शो-काज नोटिश जारी करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर खाद्य अधिकारी राजेश जायसवाल, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के नोडल अधिकारी आर के वारे उपस्थित थे।
