राजनांदगांव। स्वास्थ विभाग के गैर जिम्मेदाराना रवैए की वजह से शहर सहित जिले भर में संचालित हॉस्पिटल, नर्सिंग होम और डायग्नोस्टिक सेंटर मनमानी पर उत्तर आए हैं। स्मार्ट कार्ड से मुफ्त में इलाज के अलावा मरीज और उनके परिजनों से विभिन्न प्रकार के अतिरिक्त खर्च बताकर अवैध उगाही की जा रही है। ऐसा ही एक मामला शहर के कृष्णा हॉस्पिटल में सामने आया है। यहां भर्ती मरीज का इलाज आयुष्मान कार्ड से तो किया गया, साथ ही परिजनों से नकद 35000 रुपए की डिमांड कर दी गई। प्रबंधनीय कर्मचारियों के झांसे में आकर परिजनों ने नकद 20000 रुपए भी जमा कर दिए। इसके बाद और 15 हजार रुपए की डिमांड की जा रही है। जब पानी सर के ऊपर जाने लगा तो परिजनों ने जनप्रतिनिधियों को इसकी जानकारी दी और सीएमएचओ से मामले की लिखित शिकायत की।
शिकायतकर्ता राम ठाकुर ने बताया कि उसके रिश्तेदार नागेश पिता हेमशंकर ठाकुर निवासी बीजेतला, खैरागढ़ 1 जनवरी 2023 को सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। इस हादसे में नागेश के बाएं पैर की हड्डी टूट गई। जिसे उपचार के लिए 3 जनवरी को कृष्णा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। तब हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा आयुष्मान कार्ड के तहत इलाज हो जाने की बात कही। भर्ती कराने के बाद अलग-अलग चार्ज बताकर प्रबंधनीय कर्मचारियों ने बिना रसीद दिए परिजनों से नकद 20000 रुपए ले लिए और अब 15000 रुपए की मांग और की जा रही है। इससे परिजन परेशानी में आ गए है, क्योंकि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। प्रबंधन की मनमानी को लेकर परिजन ने सोमवार को मामले की शिकायत सीएमएचओ से की और मामले की जांच कर प्रबंधन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
शिवसेना ने जाहिर की नाराजगी, कहा-पूरा इलाज स्मार्ट कार्ड से हो नहीं तो करेंगे प्रदर्शन
मामले की जानकारी मिलते ही सोमवार को शिवसैनिक कृष्णा हॉस्पिटल पहुंचे। यहां जिला अध्यक्ष कमल सोनी ने नाराजगी जाहिर करते हुए अस्पताल प्रबंधन को पूरा इलाज स्मार्ट कार्ड से ही करने की समझाईश दी। ऐसा नहीं करने पर विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। कमल सोनी ने कहा कि निजी अस्पतालों को स्मार्ट कार्ड से इलाज के साथ किसी भी तरह का अतिरिक्त चार्ज नहीं लेना है। यदि प्रबंधन ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है। उन्होंने प्रबंधन से कहा कि नियमों को ताक पर रखकर वे अतिरिक्त रुपए लेना चाहते हैं तो फिर मरीज को बिल दें। लेकिन प्रबंधन ऐसा कभी भी नहीं करेगा। बता दें कि शहर सहित जिलेभर में संचालित निजी अस्पतालों में आए दिन मरीजों से अतिरिक्त चार्ज के नाम पर लूट की जानकारी सामने आती है फिर भी स्वास्थ्य विभाग मामले में कार्रवाई करने को तैयार नहीं है ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली भी सवालों के घेरे में है। इस मामले को लेकर जल्द ही जिला प्रशासन और मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
*******************
कर्णकांत श्रीवास्तव
(B.J.M.C.)
सीनियर जर्नलिस्ट, फाउंडर एंड चीफ एडिटर-एक्स रिपोर्टर न्यूज वेबसाइट, ब्यूरोचीफ- दैनिक सत्यदूत संदेश, मीडिया प्रभारी- जिला पत्रकार महासंघ राजनांदगांव, विशेष सदस्य- प्रेस क्लब राजनांदगांव।
मो. 9752886730
