IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

शिक्षक से 10 लाख रु. ठगी करने वाले दो आरोपी को पुलिस ने 7 महीने बाद गुजरात से किया गिरफ्तार

आरोपियों ने खुद को शेयर मार्केट का एनालाइजर बताकर दोगुना पैसा कमाने का झांसा देकर किया था 10 लाख रु की ठगी

फोटोः 01 बेमेतरा थाना कोतवाली

बेमेतरा 20 दिसंबर 2021:- बेमेतरा पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने खुद को शेयर मार्केट का एनालाइजर बताकर शिक्षक से दोगुना पैसा कमाने का झांसा देकर 10 लाख रु. की ठगी की थी। मामला 25 जून 2021 का है। 7 महीने बाद पुलिस ने आरोपियों को गुजरात से गिरफ्तार किया। एक्सरिपोर्टर ने 26 जुलाई के अंक में शेयर मार्केट में पैसा दोगुना करने का झांसा, शिक्षक से 10 लाख रु. की ठगी  शीर्षक से खबर प्रकाशित किया था। प्रकरण में दिनांक 04.12.2021 को आरोपी 1. नैयन सिंह ऊर्फ राजेश पिता प्रहलाद उम्र 25 साल साकिन सिपोर थाना वार्ड नगर जिला मयसाना (गुजरात) 2. दिलीप सिंह पिता मांगा जी उम्र 40 साल साकिन कहीपुर थाना वार्ड नगर जिला मयसाना (गुजरात) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया तथा आरोपी ने प्रार्थी को ठगी रकम कुल 10,00000/- रूपये (दस लाख रूपये) शतप्रतिशत वापस करवाया गया।

बेमेतरा थाना में 420 का मामला था दर्ज कर जांच में जुटी थी पुलिस

बेमेतरा थाना प्रभारी प्रेम प्रकाश अवधिया  ने बताया कि बेमेतरा थाना के ग्राम कठिया निवासी अजय साहू ने दिनांक 22.07.2021 को  थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि अज्ञात व्यक्ति मोबाईल धारक द्वारा शेयर बाजार में अधिक लाभ दिलाने का लालच देकर किस्तो में कुल 10,00000/- लाख रूपये (दस लाख रूपये) खाते में ऑनलाईन ट्रान्सफर करवाकर ठगी कर लेने की रिपोर्ट पर थाना बेमेतरा में अपराध क्रमांक 500/21 धारा 420 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक प्रेम प्रकाश अवधिया, सायबर सेल बेमेतरा प्रभारी प्र. आर. मोहित चेलक, आरक्षक पंचराम घोरबंधे एवं अन्य स्टाफ शामिल थे।

खाता में 16 बार हुआ था ट्रांजेक्शन

प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि उसने ठग के खाता में अलग-अलग कर कुल 16 बार पैसा ट्रान्जेक्षन किया था। वे बताते है कि ठग हमेशा शेयर सेल में कभी 5 तो कभी 10 लाख रूपए घाटा होने की बात कह पैसा जमा करने की धमकी देकर बार – बार फोन लगाता था। जिससे मैं परेशान हो चुका था। धमकी से घबराकर कभी 50 हजार तो कभी 1 लाख रूपए इकठ्ठा कर पैसा जमा करता रहा। उसके बाद भी लगातार धमकी मिल रही है।

ठगी होने पर टोल फ्री नंबर 155260 पर करें कॉल

बेमेतरा साइबर सेल प्रभारी मोहित चेलक ने बताया कि ऑनलाइन ठगी हो जाए तो तुरंत ही टोल फ्री नंबर 155260 डायर कर शिकायत दर्ज कराएं। 8-10 मिनट में वह रकम जिस आईडी से दूसरे खाते में ट्रांसफर हुई होगी। हेल्पलाइन से उस बैंक या ई -साइट्स को अलर्ट मैसेज पहुंचेगा। फिर रकम होल्ड हो जाएगी।  पुलिस ने लोगों से अपील की किसी अनजान व्यक्ति द्वारा आपका व्यक्तिगत जानकारी मांगे जाने पर उसे न दे, आप फ्राड के शिकार हो सकते है। यदि आप ऑलाइन बैंकिग फ्राड, ऑलाइन ज्वाब फ्राड, महिलाओं एवं बच्चो से संबंधित सायबर फ्राड, सोशल मीडिया संबंधित अपराध, हैकिंग इत्यादि जैसे समस्त सायबर अपराध का शिकार होने पर नजदीकी पुलिस थाना या सायबर सेल से तत्काल सम्पर्क करे। अथवा आप https://cybercrime.gov.in पोर्टल पर जाकर शिकायत दर्ज कर सकते है।

error: Content is protected !!