राजनांदगांव। नियमित पुलिस पेट्रोलिंग के अभाव में शहर में अपराध बढ़ते जा रहे है। बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। रविवार रात फिर शहर के एक इलाके में लूटपाट की घटना हुई। इससे पहले की बदमाश फरार हो पाते, एक राहगिर ने हिम्मत दिखाते हुए उन्हें पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। लालबाग पुलिस ने पकड़े गए आरोपी जीशान पटेल उर्फ जानू (18) पिता तरूण पटेल और गगन रामटेके (18) पिता कन्हैया रामटेके, दोनों निवासी स्टेशन पारा राजनांदगांव के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट और 392 के तहत कार्रवाई की है।
प्रार्थी- भुनेश्वर यादव पिता दुकालू यादव उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम बांकल ने लालबाग पुलिस को बताया कि मैं ग्राम बांकल मे रहता हूं। एबीस फैक्ट्री इंदामरा में मजदूरी का काम करता हूं। दिनांक 19/12/21 को अपने दोस्त की सगाई में ग्राम भोथीपार गये हुए थे। हम सब दोस्त पांच छह मोटर सायकल में सवार होकर अपने ग्राम बांकल वापस जा रहे थे। मोटर सायकल को मेरा दोस्त यशवंत पाल चला रहा था। हमारे बाकी दोस्त हमसे आगे निकल गए। मैं और यशवंत सबसे पीछे रह गए। रात्रि लगभग 10.00 बजे ट्रांसपोर्ट नगर के सामने पेंड्री बाईपास के पास पहुंचे, तभी दो लड़के एक मोटर सायकल से तेज गति से आए और आते हमारी मोटर सायकल के सामने अपनी मोटर सायकल को अड़ा कर रोक दिए। जबरदस्ती डरा धमका कर एक लड़का हमारे मोटर सायकल का चाबी निकाल लिया और दोनों मारपीट करने लगे और धमकी देने लगे कि अगर तुम लोग रुपए पैसे नहीं दोगे तो जान से मार डालूगा। धमकाते हुए चाकू से एक लड़का मारा, जिससे मेरे दाहिने हाथ के पंजा में चोट आई है। उनमें से एक लड़का चाकू से मेरे दोस्त यशवंत पाल का बाल पकड कर चाकू उसके सीना मे गडा दिया, जिससे उसे भी सीने में चोट आई और हम दोनों का मोबाईल फोन व मेरे जेब से मेरा पर्स जिसमे रूपये रखा था, जबरदस्ती छीन लिए तभी एक व्यक्ति मोटर सायकल से आया जो हम लोग को बीच रास्ते मे खडे देखकर पूछा कि क्या हो गया। तब हम उसकी मदद से दोनों लड़को को पकडे है फिर वह व्यक्ति थाना मे फोन किया तो पुलिस पार्टी आई है। जो उन लड़को से नाम पता पूछने पर अपना नाम जीशान पटेल उर्फ जानू, गगन रामटेके बताया।
