IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow
 निकाय चुनाव: निर्वाचन अधिकारियों ने मतदान केंद्र, स्ट्रांग रूम का किया मुआयना 
सामान्य प्रेक्षक श्री नीलकण्ठ टीकाम ने किया मारो का दौरा
फोटो 01: – स्ट्रांग रूम की जानकारी लेते अधिकारी
बेमेतरा 14 दिसम्बर 2021- छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग, रायपुर द्वारा नगर पंचायत मारो में आम निर्वाचन तथा नगर पंचायत देवकर, थानखम्हरिया एवं नगर पालिका परिषद बेमेतरा में उप निर्वाचन 2021 हेतु श्री नीलकण्ठ टीकाम संचालक कोष लेखा एवम पेंशन रायपुर को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।
          श्री टीकाम ने आज नगर पंचायत मारो का दौरा कर आम निर्वाचन के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने मतदान केन्द्र, स्ट्रांग रुम एवं मतगणना स्थल का मुआयना किया। ज्ञात हो कि नगर पंचायत मारो के आम निर्वाचन के लिए 15 वार्डाें मे होने जा रहे, चुनाव, राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक 20 दिसम्बर को मतदान होगा तथा मतों की गणना 23 दिसम्बर को होगी। इस दौरान कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग बेमेतरा श्री चन्द्रशेखर शिवहरे लाईजनिंग अधिकारी , उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण तिवारी ,श्री प्रकाश चन्द्र साहू तहसीलदार नांदघाट एवं सी.एम.ओ मारो श्री रामवन सिंह नेताम सहायक रिटर्निंग ऑफिसर मारो नायब तहसीलदार श्री सी एस चन्द्राकर चौकी प्रभारी मारो श्री राकेश साहू सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे। निर्वाचन संबंधित शिकायत के लिए मो.नं. 8889440880 मं सम्पर्क किया जा सकता है।
error: Content is protected !!