IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

आलमारी का ताला तोड़कर 35 हजार रु. चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

बेमेतरा:-  चार दिन पहले पिपरभट्ठा में हुए चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 14  जुलाई को प्रार्थी जीवन घृतलहरे पिता बैशाखू घृतलहरे उम्र 60 साल ग्राम पिपरभट्ठा थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि  दिनांक 14 जुलाई को करीबन 10:30 बजे घर में ताला को तोड़कर घर के अन्दर घुस कर घर में रखे मालमारी के ताला को तोड़कर नगदी 35,000/रूपया को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लेया गया है। कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा में आरोपी के विरूद्ध धारा 454.380. भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। जिस पर पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद कुजूर के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री विमल बैस, एसडीओपी बेमेतरा श्री राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली बेमेतरा निरीक्षक श्री राजेश मिश्रा को आरोपी पता तलाश हेतु निर्देशित किया गया था। विवेचना के दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम पिपरभट्ठा के आकाश कुमार बंजारे घटना सयम व दिनांक को प्रार्थी के घर के पास देखा गया था। कि सूचना के अधार पर संदेही आकाश कुमार बंजारे पिता संतोष बंजारे उम्र 19 साल ग्राम पिपरभट्ठा थाना व जिला बेमेतरा को घटना के बारे में पुछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी आकाश कुमार बंजारे द्वारा चोरी किये गये रकम में से 30,000/रूपये को अपने घर के कमरा में छिपाकर रखा था जिसे गवाहो के समक्ष कब्जा पुलिस लेकर आरोपी को विधीवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बेमेतरा में पेश किया गया।

                  उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री राजेश मिश्रा, उप निरी.ढालसिंह साहू, सउनि. केवल सिंह नेताम, आरक्षक  संदीप साहू, राजेश भास्कर, राजकुमार भास्कर का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!