छुरिया से सूरज लहरे की रिपोर्ट
छुरिया। बागनदी थाना क्षेत्र के सड़क चिरचारी में बीती मध्यरात्रि में खराब खड़ी कार में आग लग गई जिससे कार पुरी तरह जल गई है। मिली जानकारी अनुसार पिछले दो दिनों से इंजन की समास्या आने पर सड़क चिरचारी में हाइवे पर औडी कार क्रमांक सीजी 04 के एक्स 3366 जो रायपुर हास्पिल एंड रिसर्च सेंटर के नाम पर रजिस्ट्रेशन है। जो दो दिनों से खराब खड़ी थी। करीब दो बजे बिती रात्रि कार में अचानक आग लग गई जिसकी सुचना मिलते ही बागनदी थाना प्रभारी केसरीचंद साहू और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया गया पर भी कार पुरी तरह जलकर खाक हो गई है। कार में आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग कैसे लगी या किसी ने जानबूझ कर आग लगाई है फिलहाल बागनदी थाना पुलिस जांच में जुटी है ।
