IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

छुरिया – घोरतालाब के पास चना लेकर आ रही भारी वाहन सड़क के बीचों बीच में पलटी हो गया है चालक परिचालक को मामुली चोट आई है। मिली जानकारी अनुसार बागनदी थाना क्षेत्र में मध्यप्रदेश से चना लेकर रायपुर जा रही ट्रक क्रमांक एमपी 48 एच 1268 घोरतालाब ओवर ब्रिज के ऊपर पलटी हो गया ।

ग्रामीणों ने बताया कि दोपहर तीन बजे ट्रक चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित होकर ट्रक सड़क के बीचो-बीच पलटी हो गया। ट्रक की स्पीड ज्यादा होने से काफी दुर तक 14 चक्का ट्रक घसीटते हुए गया है जिससे उसमें भरे चने की बोरी सड़क पर बिखर गया। ट्रक पलटी होने की सुचना मिलते ही डायल 112 और हाइवे पेट्रोलिंग वाहन मौके पर पहुंची और कर्मचारियों ने ट्रक चालक अरुण परवड़े पिता हरिदास परवड़े उम्र 28 वर्ष निवासी मुलताई जिला बैतूल और परिचालक इंद्रेश उम्र 29 वर्ष को उपचार के लिए छुरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया बताया जा रहा है परिचालक के पैर में गंभीर चोट लगी है।

error: Content is protected !!