IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

कलेक्टर ने ग्रामवासियों को टीकाकरण के लिए किया जागरूक

राजनांदगांव 13 अक्टूबर 2021। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने जिले में शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए डोंगरगांव विकसखंड के दौरान गांव में जाकर नागरिकों को टीकाकरण के लिए जागरूक किया। उन्होंने डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम जंगलपुर और दीवानभेड़ी में पहुंचकर वहां के ग्रामवासियों की कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए वैक्सीन लगाने कहा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा के लिए टीकाकरण महत्वपूर्ण है। 18 वर्ष के सभी नागरिक टीका अवश्य लगाएं। जिन्होंने टीका का पहला डोज लगा लिया है, वे निर्धारित समय में दूसरा डोज जरूर लगाएं। इस दौरान उन्होंने मितानिनों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि टीकाकरण महाभियान के तहत डोर-टू-डोर संपर्क कर सभी पात्र नागरिकों को शत प्रतिशत टीकाकरण करें। कलेक्टर के समझाने पर ग्रामवासी टीकाकरण के लिए तैयार हुए और डॉक्टर की टीम ने उन्हें टीका लगाया। गांव की 75 वर्षीय बुजुर्ग फुलकुंवर ने टीका लगवा कर टीकाकरण की शुरूआत की। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, एसडीएम डोंगरगांव श्री हितेश पिस्दा, जनपद सीईओ श्री लेखराम चन्द्रवंशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

error: Content is protected !!