IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

विदाई समारोह: जीवन के कठिन राहों को आसान बनाते है शिक्षक : राहुल टिकरिहा

वरिष्ठ व्याख्याता एसके भुवाल को सेवानिवृत्त होने पर दी विदाई

भावुक हुई छात्राए:  व्याख्याता के स्वागत में स्कूल से लेकर

मुख्य गेट तक कतारबद्ध खड़े होकर किया अभिवादन

फूलों से स्वागत कर दी व्याख्याता को ससम्मान अंतिम विदाई

फोटो : 01 व्याख्याता एसके भुवाल को सम्मानित करते अतिथि व शिक्षक

बेमेतरा: 12 अक्टूबर 2021 :- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कठिया (रांका) में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। वरिष्ठ व्याख्याता शरद कुमार भुवाल को सेवानिवृत्त होने पर सम्मान समारोह का आयोजन कर विदाई दी गई।
अतिथियों ने माँ सरस्वती की आरती कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य बेमेतरा राहुल टिकरिहा थे। विशिष्ट अतिथि समिति प्रबंधन अध्यक्ष रामखेलावन साहू थे। विशेष अतिथि कठिया सरपंच प्रतिनिधि रामकुमार साहू, बिसौहाराम साहू, लल्लु कुरैशी के आतिथ्य में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। प्राचार्य ओपी टंडन ने वरिष्ठ व्याख्याता एस के भुवाल का शाल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। शाला परिवार की ओर से प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया है। राहुल टिकरिहा ने कहा कि कठिन राहों को आसान बनाने वाला पहला गुरु शिक्षक होता है। जो विद्यार्थी की कमजोरी को दूर कर उसको सफलता तक ले जाता है। शिक्षक से ही आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर तारण साहू, प्रधान पाठक परसादी साहू, एचएम वीणा उपाध्याय, किशन साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

 

पंथी नृत्य के माध्यम से विद्यार्थियों ने शिक्षक की गाथा को किया याद

शिक्षको ने लंबे अरसे से स्कूल में दिए उनके योगदान को याद करते हुए स्वास्थ्यमय जीवन की कामना की। इस दौरान विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी। विद्यार्थियों ने व्याख्याता एसके भुवाल की गाथा व बिताए पलों को पंथी नृत्य के माध्यम से बेहतर तरीके से प्रस्तुत किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने व्याख्याता के सम्मान में स्कूल से लेकर मुख्य गेट तक दोनों ओर कतारबद्ध खड़े होकर ससम्मान विदाई दी। कार्यक्रम में विद्यालय के पूर्व छात्र भी शामिल होकर व्याख्याता का सम्मान किए। कई छात्र भावुक हो गए। विद्यार्थियों के मनमोहक प्रस्तुति का अतिथियों ने सराहना की।

अंधेरे में रोशनी दिखाने का काम करते है शिक्षक: होमलाल

शिक्षक होमलाल साहू ने कहा कि शिक्षक के प्रति समर्पण ही आपकी सफलता का मार्ग प्रशस्त करती है। जो विद्यार्थी जीवन के अंधेरे में प्रकाश फैलाता है। विनीता खलको ने व्याख्याता के पदस्थ रहने के दौरान सेवा कार्यो के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर शिक्षक मनोज साहू, होमलाल साहू, अजय साहू, लेखराम साहू, प्रमोद बघेल, अभिषेक भोशले, मधु साहू, अर्चना साहू, विनीता खलको, उषा साहू, देवेंद्र तिवारी, कविता भतरिया, नेहा शुक्ला, रोहिणी साहू, गीतांजली लहरे, परवीन बानो,अनिता कुंजाम, सुनीता पटेल, इंदु वर्मा सहित बड़ी संख्या में छात्र मौजूद थे।

 

error: Content is protected !!