IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

टिकरी के अंबेडकर चौक में मनाया मान्यवर कांशीराम का पुण्यतिथि

बालोद । टिकरी के अंबेडकर चौक में मान्यवर कांशीराम का पुण्यतिथि मनाया गया। सर्व समाज के विभिन्न लोग उपस्थित में मान्यवर काशी राम के फोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया गया कार्यक्रम में कांशीराम की पुण्यतिथि पर सभी लोगों ने अपने अपने विचार रखें पुण्यतिथि के कार्यक्रम में बौद्ध समाज एवं सतनाम समाज के अधिक से अधिक लोग उपस्थित हुए। उपस्थित लोगों ने कहां की हम सब एक हैं हम सभी को बाबा साहब के बताए हुए मार्गों पर चलना चाहिए और उनके उद्देश्यों का पालन करना चाहिए और सभी लोगों ने मान्यवर कांशीराम के बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प भी लिया।

कार्यक्रम बौद्ध समाज और सतनाम समाज के अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं सदस्यगण उपस्थित रहे जिसमें में ताराचंद मेश्राम ,प्रवीण लोनहारे ,श्रद्धा वासनिक ,अनीता उके, पुरुषोत्तम मारकंडे, राजेश मारकंडे ,डॉक्टर किशोर देशलहरा ,खिलेश मारकंडे ,ललित जोशी ,संतोष कोसरे, अशोक ,रामाधार टंडन ,प्रमिला ,सेवक सूर्यवंशी ,अशोक गायकवाड, छन्नूलाल, त्रिभुवन वासनिक, हरी सेवक मेश्राम ग्रामवासी उपस्थित रहे।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

error: Content is protected !!