Rajnandgaon. दिनांक 09.10.2021 को प्रार्थिया श्रीमती जमुना यादव पति सुनिल यादव उम्र 31 साल साकिन फुलकेडी गल्ला मंडी थाना साजापुर कोतवाली हाल मुकाम पिपरिया खैरागढ़ ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 08.10.2021 को स्टेट बैंक एटीएम पैसा निकालने गई थी और पैसा निकालने के लिए एटीएम कार्ड डाली इतने में एक लडका पीछे से आया और बोला दीदी में जल्दबाजी है मुझे पहले निकालने दो उतने में उस बदमाश ने मेरा एटीएम कार्ड निकाल लिया और बोला आपका पैसा में निकाल देता हूँ जल्दी से निकाल दुगा तथा पैसा बिना निकाले एटीएम कार्ड वापस कर दिया । वहा पैसा नहीं निकले पर दुसरे एटीएम ईतवारी बाजार गयी वहा का एटीएम बंद था फिर दाऊचौरा एटीएम गई एटीएम कार्ड से पैसा निकाली तो पैसा नहीं निकला जिससे मुझे अंदेशा हुआ की एटीएम कार्ड बदल गयी है फिर में वापस एबीआई एटीएम आकर गार्ड पुछी वो लम्बा लड़का कहा गया है । वह लड़का वही पर था जिससे जाकर बोली मेरा एटीएम कार्ड बदल दिये हो मेरा एटीएम कार्ड वापस करो जिसे वह देने में अनाकानी करने लगा तब में गार्ड एवं बैंक अधिकारियों को बुलाई और मैने उस लम्बे लड़के के स्कूटी का चाबी निकालकर रख लिया । उस लड़के को आसपास उपस्थित लोगों ने पकड़ लिया तभी किसी ने थाना में फोन कर पुलिस को सूचित किया तब थाना खैरागढ़ पुलिस मौके पर पहुंच कर तस्दीक कर आरोपी को थाना खैरागढ़ लाया धारा सदर के अपराध पाये जाने से आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक : 397 / 21 धारा 420,511 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया । मामले की गंभीरता को देखते हुये आला अधिकारियों के मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना प्रभारी राजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर विस्तृत रूप से पुछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम रितिक पिता बलदाऊ कुमकार उम्र 22 साल साकिन बसीर खान वार्ड मुंगेली बताया उन्होंने अपना जुर्म करना स्वीकार किया एवं आरोपी के कब्जे से अपराध में प्रयुक्त 20 नग एटीएम कार्ड व एक नग स्कूटी क ० सीजी 28 : एल 7004 को जप्त किया । आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष बपर्दा पेश कर न्यायिक रिमांड पर उप जेल सलोनी भेजा गया । उक्त कार्यवाही में थाना खैरागढ़ में पदस्थ उप निरीक्षक प्रियंका पैकरा सउनि ० नरेन्द्र सोनी आरक्षक 944 नरेन्द्र ठाकुर , आर 0 1408 संजय कौशिक , नव आर 0 1987 मनोज जैन विशेष सराहनीय योगदान रहा ।
