Rajnandgaon. आला अधिकारियों के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के दौरान उस समय एक और बड़ी सफलता मिली जब दिनांक 08.10.2021 को थाना मानपुर से निरी 0 लक्ष्मण केंवट थाना प्रभारी मानपुर के नेतृत्व में जिला पुलिस बल एवं डीआरजी की संयुक्त पार्टी थाना मानपुर से ग्राम मेढा , कोराचा पुगदा की ओर सर्चिंग हेतु निकली थी । कि सर्चिंग पार्टी द्वारा सर्चिंग करते आगे बढ़ रही थी कि लगभग दोपहर 02.30 बजे ग्राम कोराचा की पहाड़ी में नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को बारूदी विस्फोट कर नुकसान पहुॅचाने की नियत से पूर्व से गड़ा कर रखे 25 लीटर के प्लास्टिक डिब्बा में आईईडी में उपयोग किये जाने वाले सामान छुपा कर रखे थे जिसे सुरक्षा बलों द्वारा सुरक्षा एवं सावधानी को ध्यान में रख कर बाहर निकाला गया और नक्सलियों के मंसूबे में पानी फेरा । उक्त प्लास्टिक डिब्बा के अन्दर 01 किलो गन पाउडर , 2.5 किलों अमोनियम नाइट्रेट , सुतली बम 100 नग , ऐलीमीटर 01 नग , बोन फिक्स 10 नग , फेवीकोल डिब्बा – 03 नग , कपड़ा सुखाने का चिप- 30 नग , शीट कव्हर 06 मीटर , चुड़ी , नगक बरामद किया गया । उपरोक्त अभियान में निरी 0 लक्ष्मण केंवट थाना प्रभारी मानपुर , उप निरी 0 योगेश्वर वर्मा थाना प्रभारी सीतागांव , उप निरी 0 शशांक पौरानिक थाना प्रभारी मदनवाड़ा , उप निरी 0 एम.डी. प्रधान कैम्प प्रभारी जक्के , उप निरी , दुवेन्द्र टेकाम थाना मानपुर , सउनि अश्वनी यदु डीआरजी मानपुर एवं सर्चिंग में शामिल जिला पुलिस बल , डीआरजी के अधिकारी एवं कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा । ”
