बेमेतरा: पीजी व कन्या कॉलेज की 298 सीट खाली, आज अंतिम दिन दोपहर 3 बजे तक ले सकते है प्रवेश
9 अक्टूबर तक समयावधि बढ़ाने के बाद भी खाली रह गई कॉलेज की सीटें
नेटवर्किंग सेवा बंद रहने से प्रवेश के लिए ऑनलाइन करा सके विद्यार्थी
पीजी में 165 व कन्या कॉलेज में 133 सीट खाली, प्रवेश की आज अंतिम दिन
पीजी कॉलेज में सबसे ज्यादा बीएससी मैथ्स की 66 सीट खाली
बीकॉम फाइनल की 50 सीट अभी भी खाली
फोटो:- 01 कन्या कॉलेज में प्रवेश के लिए पहुँचे विद्यार्थी
बेमेतरा:- 9 अक्टूबर 2021:- शिक्षा सत्र 2021-22 के लिए कॉलेजों में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 30 सितंबर तक तय की गई गई थी। जो अब 9 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है। खाली सीटों में विद्यार्थी निर्धारित तिथि में ऑनलाइन या कॉलेज पहुंचकर पंजीयन करा सकते हैं।
इस साल जिले के लीड कॉलेज पीजी कॉलेज बेमेतरा में अंतिम तिथि तक भी 165 सीटें खाली है। जिनमें एडमिशन नहीं हो पाया है। इनमें सबसे ज्यादा बीएससी मैथ्स कि 66 सीट खाली है। इसी तरह बीकॉम फाइनल ईयर में 50 सीट अभी भी खाली है। यूनिवर्सिटी ने तारीख बढ़ाकर 9 दिन का समय और दिया है। लेकिन जिले में नेटवर्किंग सेवा बंद रहने से विद्यार्थियों की परेशानी बढ़ गई है। जिसके चलते विद्यार्थी प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे है। जिसके कारण न केवल बेमेतरा बल्कि कवर्धा और राजनांदगांव जिला भी प्रभावित हुआ है। केवल बीए के विद्यार्थी खाली सीटों में ऑफलाइन आवेदन कर प्रवेश ले सकते है। लेकिन बीएससी के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन प्रवेश ही ऑप्शन है। ऐसे में 9 अक्टूबर यानी आज अंतिम दिन होने व नेटवर्किंग सुविधा नहीं रहने से विद्यार्थियों को प्रवेश नहीं मिल पाएगा। इधर समस्या को देखते हुए यूनिवर्सिटी ने प्रवेश के लिए समयावधि नही दी है। जिससे विद्यार्थी प्रवेश को लेकर चिंतित है।
नेटवर्किंग सेवा बंद प्रवेश के लिए भटक रहे विद्यार्थी
यूनिवर्सिटी ने भले ही खाली सीटों में प्रवेश के लिए 9 अक्टूबर तक समय दिया है। लेकिन पड़ोसी जिले में हुए दंगा के कारण शासन प्रशासन ने जिले में नेटवर्किंग सेवा बंद करवा दिया है। इसका प्रभाव बेमेतरा में भी हुआ है। बीएसएनल को छोड़कर सभी नेटवर्किंग सेवा बंद कर दिया गया है। जिसके चलते विद्यार्थी ऑनलाइन प्रवेश के लिए भटक रहे है। नेट सुविधा बंद रहने से किसी भी च्वाइस सेंटर में ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध नहीं है। इससे छात्रों को निर्धारित तिथि में प्रवेश नहीं मिल पाया।
फ़ोटो:- 02 आवेदन जमा करने कॉलेज में बड़ी संख्या में पहुँच रहे विद्यार्थी
पीजी में 165 व कन्या कॉलेज में 133 सीट खाली
पीजी कॉलेज डॉ. डी डीडे ने बताया कि पीजी कॉलेज में 165 सीट खाली है। बेमेतरा पीजी कॉलेज में 3195 सीट के लिए कुल 3131 आवेदन मिले थे। जिसमें बीए 1 ईयर में 1267 आवेदन मिले थे। बीकॉम 1 में 481, बीएससी 1 ईयर में 1201, बीसीए 1 में 162 आवेदन मिले थे। इसी तरह कन्या कॉलेज में अभी भी 133 सीट खाली है।
जानिए इन कॉलेजो में सीटों की स्थिति
पीजी कॉलेज में 165 सीटें खाली
संकाय कुल सीटें प्रवेश खाली
बीएससी गणित 140 74 66
बीएससी कम्यूटर साइंस -1- 30 22 08
बीएससी बायोटेक 25 12 13
बीकॉम – 2 ईयर 250 242 08
बीकॉम फाइनल 250 200 50
कन्या महाविद्यालय में 133 सीट खाली
संकाय सीट प्रवेश खाली
बीएससी गणित 1 60 24 36
बीएससी गणित 2 60 14 46
बीएससी गणित फाइ. 60 29 31
बीकॉम 2 ईयर 60 45 15
बीकॉम फाइनल 60 55 05
कन्या कॉलेज के बीएससी बायो में 92.2 प्रतिशत रहा कटऑफ
लछमण प्रसाद बैद्य शासकीय कन्या महाविद्यालय बेमेतरा में कुल 900 सीटों के लिए 767 आवेदन आए थे। जिसमें बीएससी बायो में कुल 386 आवेदन आए थे। जिसका कटऑफ 92.2 प्रतिशत रहा। इसी तरह बीएससी गणित में कुल 55 आवेदन मिले। जिसमें कटऑफ 51.06 प्रतिशत रहा। इसी तरह बीए में कुल 391 आवेदन मिले। जिसका कटऑफ 83 प्रतिशत रहा। वही बीकॉम में कुल 136 आवदेन आए थे। जिसका कटऑफ 82.6 प्रतिशत रहा।
बीए के खाली सीट में ऑफलाइन आवेदन कर ले सकते है प्रवेश
पीजी कॉलेज प्राचार्य डॉ. डीडे ने बताया कि 9 अक्टूबर तक प्रवेश के लिए खाली सीट में प्रवेश के लिए तारीख बढ़ाया गया था। बीकॉम 2 ईयर की 08 सीट व बीकॉम फाइनल के 50 सीट अभी भी खाली है। जो विद्यार्थी प्रवेश नहीं ले पाए है। वे 9 अक्टूबर यानी आज 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक कॉलेज में पहुँचकर ऑफलाइन आवेदन जमा कर प्रवेश ले सकते है। विद्यार्थी प्रवेश के लिए संबंधित विभाग में संपर्क कर आवेदन कर प्रवेश ले सकते है। इसके लिए सभी दस्तावेज साथ जमा करें।
