IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

11 अक्टूबर को मेगा क्रेडिट कैम्प का आयोजन

पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम में आयोजित शिविर में दी जाएगी ऋण संबंधी जानकारी

राजनांदगांव। जिला अग्रणी बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा राजनांदगांव द्वारा पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम गौरव पथ राजनांदगांव में 11 अक्टूबर को मेगा क्रेडिट कैम्प का आयोजन किया गया है। मेगा के्रडिट कैम्प सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा।

लीड बैंक अधिकारी श्री अजय त्रिपाठी ने बताया कि केन्द्र सरकार के वित्तीय सेवाएं विभाग के निर्देशानुसार जिला अग्रणी कार्यालय द्वारा 11 अक्टूबर 2021 को सुबह 11 बजे से ऑटिडोरियम में सभी शासकीय योजनाओं के अंतर्गत ऋण वितरण की जानकारी प्रदान करने के लिए व्यापक ऋण मेला आयोजित किया जाएगा। जिले में त्यौहारी सीजन के दौरान के्रडिट के प्रवाह को बढ़ावा दिया जा रहा है। सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम), एनयूएलएम, मछली पालन, डेयरी उद्यम, किसान के्रडिट कार्ड, मुद्रा योजना (शिशु, किशोर, तरूण) पर विशेष रूप से ध्यान देते हुए सभी बैंक अधिकारियों द्वारा ऋण से संबंधित जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा गृह ऋण, वाहन ऋण, प्रापर्टी लोन, मध्यम श्रेणी के उद्यम से संबंधित उद्यमियों को जानकारी दी जाएगी।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

error: Content is protected !!