ग्राम दर्राबांधा में साहू समाज की अनूठी पहल, जरूरतमंद की मदद और माँ कर्मा मंदिर निर्माण के लिए आपस में चंदा एकत्र कर जमा किए 2 लाख रु., सहयोग के लिए विधायक दलेश्वर से की मुलाकात…
राजनांदगांव। डोंगरगांव ब्लॉक के ग्राम दर्राबांधा में साहू समाज की ओर से अनूठी पहल की जा रही है। इस पहल के तहत समाज के लोग पिछले कई वर्षों से आपस में चंदा एकत्र कर रहे हैं जिससे समाज के जरूरतमंद लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान की जा सके। चंदा में मिले रुपयों से गांव में मां कर्मा मंदिर निर्माण की भी योजना है। ग्राम दर्रा बांधा साहू समाज से तीर्थेश्वर साहू ने बताया कि समाज के लोग विगत वर्षों से छोटी-छोटी राशि चंदा के रूप में एकत्र कर रहे हैं। अब तक करीब 2,00,000 रुपए की राशि एकत्र हो चुकी है। लेकिन जरूरत के हिसाब से चंदा राशि अभी भी कम है इसलिए आर्थिक सहयोग के लिए सोमवार को समाज के लोगों ने विधायक दलेश्वर साहू से मुलाकात की। विधायक ने आश्वासन दिया है कि वे समाज के इस पहल में जरूर भागीदार बनेंगे और सहयोग देंगे। विधायक के आश्वासन के बाद समाज के लोगों में हर्ष व्याप्त है। चंदा राशि एकत्र करने में समाज के रमेश साहू, तीर्थेश्वर साहू, खेमलाल साहू, हरी चंद साहू, मोहन साहू, घसिया साहू, लोकेश साहू, संतराम साहू, छन्नू साहू, युवराज साहू, त्रिलोक साहू, खेम साहू, अंजोरी साहू, माधवराम साहू, प्यारेलाल साहू, राम साहू, ओम प्रकाश साहू, तरुण साहू, कृष्णा साहू, दर्शन साहू, खिलावन साहू, भारत साहू की सराहनीय भूमिका रही है।
