IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

Crime reporter rajnandgaon: पैसा लेकर नौकरी लगाने के नाम पर 10,60,000 रूपये का धोखाधडी करने वाले आरोपी गिरफ्तार…

Rajnandgaon. आरोपियो के विरूद्ध अप ० क ० 45 / 21 धारा 420,34 भादवि के तह कार्यवाही कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया । आरोपी का नाम 01 आत्माराम गोंड पिता मेहत्तर राम गोंड उम्र 35 साल ग्राम जंगलपुर थाना खैरागढ जिला राज ० 02 राजेश धुर्वे पिता स्व नोहर धुर्वे उम्र लगभग 32 साल ग्राम जंगलपुर ( डोलीखार ) थाना खैरागढ जिला राजनांदगांव छ.ग. 03 रविकांत बंजारे पिता बी ० आर ० बंजारे उम्र 33 साल लगभग निवासी पवनतरा ( जालबांधा ) थाना खैरागढ जिला राजनांदगांव छ.ग. 04 श्रेयांश यादव पिता अरूण यादव 36 साल निवासी स्मृति नगर सडक नं . 28 मकान नं ० ए / 107 ओपी स्मृति नगर थाना सुपेला जिला दुर्ग । आला अधिकारियों के निर्देशन पर फर्जीवाड़ा करने वालों ने मानसिंह नेताम चेतन शिवेन्द्र व अजय धुर्वे तिरेन्द्र एवं अन्य बेरोजगार लडको से फरवरी – दिसम्बर 2018 में पैसा लिये थे । चुंकी सभी एक दुसरे को जानते पहचाने है इसलिए एक दुसरे के द्वारा पैसा देते समय साक्षी के रूप में उपस्थित थे तथा चारों दोषियों द्वारा ये कहने पर की अलग अलग जगह मे नही बल्कि जहा जानते है वही पैसा लेंगे इस हेतु सभी द्वारा अलग अलग दिन व समय मे एक दुसरे कि उपस्थिति में पैसा दिये है जो कि आरोपियों द्वारा कार क्रमांक CG 07 AM 7422 में आकर जिसको श्रेयांश यादव चलाता था और बाकी तीनो साथ में बैठे रहते थे और साल्हेवारा बांध के पास आकर पैसा ले जाते थे सभी के द्वारा कई बार फोन व मिलकर नौकरी के संबंध में बोला गया तब काम हो जायेगा कहकर टाल देते थे जब प्रार्थियों द्वारा दबाव बनाया गया तब फर्जीवाड़ा का फर्जी ज्वाईनिंग आई 0 डी रेलवे विभाग का रवि बंजारे के द्वारा अपने मोबाईल नं 0 9399429341 से मानसिंह नेताम के मो 0 नं 0 9098330530 में फर्जी आई 0 डी 0 वाटसाप किया गया जो चेतन के पास अभी तक है । मानसिंह नेताम राजनांदगांव रेलवे स्टेशन व नेट मे सर्च कर आई 0 डी 0 के सम्बंध में पता किया जिसका वैलिड नहीं होना पता चला अतः उपरोक्त चारो 01 आत्माराम गोंड 02 राजेश गोंड 03 रवि बंजारे 04 श्रेयांश यादव के द्वारा क्षेत्र के बेरोजगार लडको से एक राय होकर अलग अलग विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर लालच देकर ठगी व फर्जीवाड़ा करके पैसा लिया गया है । विषयांकित अपराध धारा पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया मामला अजामनतीय होने से माननीय न्यायालय अपर सत्र न्यायालय खैरागढ़ के समक्ष पेश किया जहा से आरोपियों को ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया । आरोपी रवि बंजारे द्वा मोबाईल गुम होना बताया गया फर्जी आईडी किसके द्वारा बनाया गया इस बात कि छानबिन किया जा रहा है । पुष्टि हेतू उपरोक्त मोबाईल नम्बरो कि तकनीकी जांच करवाया जा कर अग्रिम कार्यवाही की जावेगी । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरी , जीतेन्द्र डहरिया सउनि जयमल उईके प्र 0 आर 0 736 डेजलाल मांडले प्र ० आर ० 125 संतोष मंडावी , 1209 भगत सिरदार 1610 रामेश्वर जंघेल , 1187 नीतेश धुव्र आर . 222 मनीष रावटे , 435 तेजकुमार पटेल का सराहनीय योगदान रहा ।

error: Content is protected !!