घोषणा: सीएम ने देवकर,भिंभौरी को तहसील, देवरबीजा और नांदघाट में महाविद्यालय खोलने की घोषणा की
बेमेतरा:- बेमेतरा पहुँचे सीएम भूपेश बघेल ने जिले को कई सौगात दिए। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर बेमेतरा जिले के देवकर, भिंभौरी को तहसील तथा मारो को उप तहसील बनाए जाने, थान खम्हरिया में पॉलीटेक्निक कॉलेज, साजा में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, परपोड़ी एवं साजा के स्वास्थ्य केन्द्र का सामुदायिक केन्द्र में उन्ययन, देवरबीजा और नांदघाट में महाविद्यालय खोलने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने दाढ़ी को नगर पंचायत बनाने , नवागढ़ में उप कोषालय तथा कन्या पोस्ट मेट्रिक छात्रावास प्रारंभ करने, साजा के एग्रीकल्चर कॉलेज का नामकरण स्वर्गीय कुमारी देवी चौबे के नाम करने, बेमेतरा के कृषि महाविद्यालय का नामकरण पूर्व विधायक स्वर्गीय डॉ. चेतन वर्मा के नाम किए जाने, बेमेतरा में ऑडिटोरियम का निर्माण तथा बेमेतरा नगर पालिका को एक करोड़ तथा जिले के नगर पंचायतों को विकास कार्यों के लिए 50-50 लाख रूपए दिए जाने की घोषणा की।
किसानों और ग्रामीणों को सीधे मदद पहुचाने से छग में कोरोना काल में भी बाजार और व्यापार में रही रौनक: ताम्रध्वज
गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में संचालित योजनाओं से सभी वर्गो में खुशहाली आई है। किसानों और ग्रामीणों को सीधे मदद पहंुचाने से छत्तीसगढ़ में कोरोना काल में भी बाजार और व्यापार में रौनक बनी रही। उन्होंने कहा कि राज्य में सड़कों के निर्माण के लिए 12 हजार करोड़ रूपए की मंजूरी दी गई है। अभी 5 हजार करोड़ रूपए की लागत से सड़क निर्माण की मंजूरी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि आगामी 2 सालों में राज्य की सभी सड़कों का निर्माण एवं मरम्मत का कार्य पूरा कराए जाने की योजना है। उन्होंने बेमेतरा जिले में भी सड़कों के मरम्मत एवं निर्माण का कार्य प्राथमिकता से कराए जाने का भरोसा दिलाया।
