दिग्विजय महाविद्यालय में मनाया गया गांधी जी व शास्त्री जी की जयंती
राजनांदगांव। शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के एन.सी.सी. आर्मी विंग तथा एन.एस.एस. के विद्यार्थियों , महाविद्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादूर शास्त्री की जयंती उनके आदर्शी पर चलते हुए मनाया। प्रातः 6 बजे एन.सी.सी. के कैडेट्स ने सेवा ही समर्पण के तहत दौड़ में भाग लिया। तत्पश्चात् महाविद्यालय में पहुंचकर गांधीजी व शास्त्री जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजली दी। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ . बी . एन . मेश्राम ने दोनो महापुरुषों को श्रद्धांजली दी व उनके योगदान को याद किया। महाविद्यालय के रजिस्ट्रार श्री दीपक कुमार परगनिहा ने दोनो महापुरुषों के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते उनके जीवन मूल्यों के बारे में बताया व उनके जीवन दर्शन को जानने की जरुरत पर जोर दिया।
एन.सी. सी . अधिकारी मेजर किरण लता दामले ने उपस्थित अधिकारियों , कर्मचारियों तथा कैडेट्स को स्वच्छता की शपथ दिलाई। अंत में विद्यार्थियों ने गांधी जी के स्वच्छता के संदेश को आत्मसात करते हुए महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई की। एन.एस.एस. के विद्यार्थियों ने एन.एस.एस. अधिकारी श्री संजय देवांगन के मार्गदर्शन में नगर के विभिन्न स्थानों गौरव पथ , त्रिवेणी परिसर , गांधी सभागृह , गुरुद्वारा चौक , गांधी चौक , नेहरु चौक , नेहरु उद्यान में स्वच्छता अभियान चलाते हुए लोगो को जागरुक करने हेतु रैली निकाली तथा जयस्तंभ चौक में नुक्कड़ नाटक करते हुए नगर के लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया । इस दौरान एन.सी.सी. के 60 कैडेट तथा एन.एस.ए. के 80 स्वयंसेवक उपस्थित थे ।

Sub editor