शा.हाई स्कूल नवघटा में छात्राओं को निः शुल्क सरस्वती सायकल का वितरण किया गया
कवर्धा। दिनांक 11/11/2025 को शा.हाई स्कूल नवघटा विकास खंड कवर्धा में कक्षा नवमीं की छात्राओं को निः शुल्क सरस्वती सायकल का वितरण जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र साहू के द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की पूजा से की गई एवं अतिथियों के स्वागत अभिनंदन और उदबोधन के पश्चात सायकिल वितरण किया गया।
विद्यालय में कक्षा नवमी की कुल 12 छात्राओ को इस योजना का लाभ मिला । उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष तुलसीराम साहूजी,झम्मन जायसवाल, उपसरपंच,रामेश्वर साहू पंच,युवराज साहू ग्राम पटेल ,टिकेश्वर साहू पंच,रमेश चंद्रवंशी, इतवारी राजपूत, योगदत्त साहू ,नारायण साहू सरपंच गांगपुर, प्रकाश चंद्रवंशी , मोती जायसवाल, विष्णु साहू,लवलेश श्रीवास, परस कश्यप, टुकेश्वर साहू,सुखु जायसवाल,प्राचार्य पद्मिनी साहू ,कुसुम सिंह, रामनाथ योगी,दशरथ साहू चैती ब्रिगेंजा एवं सदस्य गण,पालकगण उपस्थित हुए।

Bureau Chief kawardha

