“समर्पण नि:शुल्क कोचिंग का भव्य शुभारंभ”
कवर्धा- कवर्धा में विगत सात वर्षों से संचालित समर्पण नि:शुल्क कोचिंग क्लास द्वारा इस वर्ष भी सैकड़ों छात्र-छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से कोचिंग सत्र का भव्य शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी एवं विशेष अतिथि शपन चोपड़ा, थे। इस अवसर पर अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर नए शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ किया।
कोचिंग का संचालन कवर्धा के युवा शिक्षकों सूचित बोथरा एवं दिनेश ठाकुर द्वारा किया जा रहा है। बीते सात वर्षों में इस संस्था के माध्यम से हजारों छात्र-छात्राओं ने गणित, विज्ञान और अंग्रेजी जैसे विषयों में निःशुल्क मार्गदर्शन प्राप्त कर उत्कृष्ट सफलता हासिल की है।
मुख्य अतिथि चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने अपने उद्बोधन में कहा कि “कवर्धा के युवाओं में अपार प्रतिभा है। सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों की शिक्षा गुणवत्ता बढ़ाने के लिए समर्पण निशुल्क कोचिंग का योगदान सराहनीय है। यहाँ से पढ़े विद्यार्थी भविष्य में देश की सेवा करेंगे।”
विशेष अतिथि सपन चोपड़ा ने कहा कि “शिक्षा सबका मौलिक अधिकार है और विद्या दान सबसे बड़ा दान है। समर्पण निशुल्क कोचिंग द्वारा किया जा रहा यह प्रयास समाज में शिक्षा के प्रसार की दिशा में प्रेरणादायी है।”
कोचिंग संचालक सूचित बोथरा एवं दिनेश ठाकुर ने बताया कि संस्था का उद्देश्य सरकारी स्कूलों के मेधावी विद्यार्थियों को निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर उन्हें बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने हेतु तैयार करना है।
आभार प्रदर्शन करते हुए सूचित बोथरा ने कहा कि “गर्मी के दिनों में भी हम विद्यार्थियों को अंग्रेजी की निःशुल्क शिक्षा देते हैं ताकि वे भाषा के भय से मुक्त होकर आत्मविश्वास से आगे बढ़ सकें।”

Bureau Chief kawardha

