हायर सेकंडरी स्कूल सिल्हाटी में निशुल्क सरस्वती सायकल योजना के तहत 75 छात्राओं को बांटी गई सायकल,,
सिल्हाटी। विकास खंड स लोहारा अंतर्गत ग्राम सिल्हाटी हायर सेकंडरी स्कूल में मुख्य अतिथि सरपंच अर्जुन साहू, अध्यक्ष जी एस गुप्ता के अध्यक्षता एवं विशिष्ट अतिथि डां दीप सिंह परिहार, गिरीराज सिंह खुशरो,हनीफ मोहम्मद, हनुमान यदु, प्रहलाद यादव, प्राचार्य एन के चंदेल, व्याख्याता जी डी देशलहरा, अनिल महोबिया, जैन, कुल्लू, देवांगन, वर्मा,जंघेल, उबैद खान , तुषार अग्रवाल, ए ए खान, ताम्रकार सर सहित सभी 75 पालकों की उपस्थिति में ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पुजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि डां दीप सिंह परिहार, सरपंच अर्जुन साहू जी एवं शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष विजय शंकर गुप्ता को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य शासन लड़कियों की शिक्षा आवागमन के साधनों के अभाव में बीच में न छूटे इसलिए इस योजना की शुरुआत हुई है सभी छात्राओं से निर्भिक होकर समय पर स्कूल पहुंचे और तन मन से पढ़ाई करने की अपील की गई,
कार्यक्रम में स्कूल से सभी शिक्षक शिक्षिकाओं शाला समिति सदस्यों एवं पालकों उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का सफल संचालन व्याख्याता ए,ए, ख़ान ने की और अंत में प्राचार्य एन के चंदेल ने आभार प्रदर्शन किया।

Bureau Chief kawardha

