आल इंडिया ओपन कराते प्रतियोगिता में कवर्धा के खिलाडियों ने जीते 48 पदक पूरे प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया
22 गोल्ड,9 सिल्वर, 17 ब्रांज
कवर्धा। विगत दिनों भिलाई के महिला महाविद्यालय में 25 एवं 26 अक्टूबर आल इंडिया ओपन कराते चैंपियनशिप का आयोजन किया गया जिसमे विभिन्न राज्यों से आये 345 खिलाडियों ने भाग लिया जिसमे कबीरधाम जिले से 35 खिलाड़ी शामिल हुये जिसमे
कबीरधाम जिले का परिणाम इस प्रकार रहा:-
बालिका काता प्रथम सुचित्रा सिंह,स्वस्ति शर्मा,अंशिका चंद्रवंशी,मिली सोनी,उर्वी चंद्रवंशी द्वितीय आराध्या चौहान,स्वरा चंद्रवंशी तृतीय नित्या श्रीवास, प्रेरणा सिंह राजपूत अस्तिका चंद्रवंशी, आरूही श्रीवास, वैभवी सिंह, मधुरी यादव बालक काता प्रथम सुधांशु चंद्रवंशी, भव्य श्रीवास द्वितीय तेजश्वत यादव, तृतीय सर्वेश चंद्रवंशी, सामर्थ चंद्रवंशी, एकांश चंद्रवंशी, वेदांत सिंह, मौर्य कुमार, श्रीजन डेकाटे, बालिका कुमिते प्रथम नित्या श्रीवास, सुचित्रा सिंह, प्रेरणा सिंह राजपूत, आरूही श्रीवास,वैभवी सिंह,अंशिका चंद्रवंशी,मिली सोनी,उर्वी चंद्रवंशी,दिव्यांशी कुसरो,अदिति मानिकपुरी द्वितीय आराध्या चौहान, मधुरी यादव,माही केराम, शैली पाली, तृतीय अस्तिका चंद्रवंशी,स्वरा चंद्रवंशी।
बालक कुमिते प्रथम भव्य श्रीवास,वीरेंद्र कुशरे,मौर्य कुमार,दुर्गेश कुशरे, तेजश्वत यादव, द्वितीय एकांश चंद्रवंशी, सर्वेश चंद्रवंशी, वेदांत सिंह, तृतीय सुधांशु चंद्रवंशी, सामर्थ चंद्रवंशी, श्रीजन डेकाटे, वात्शल्या दामले।
सभी खिलाड़ी पुलिस विभाग के आरक्षक आकाश सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में करपात्री स्कूल में निरन्तर अभ्यास कर रहे है। खिलाडियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर कबीरधाम जिला कराते संघ के पदाधिकारी गण ,सहायक कोच मनीष निषाद,अजय सलाम एवं समस्त अभिभावकों एवं खिलाडियों ने शुभकामनाएं दी।

Bureau Chief kawardha

