IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

*उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने दीपावली पर स्थानीय बाजार में की खरीदी*

*‘लोकल फॉर वोकल’ के संदेश को दिया बढ़ावा, आमजनों से की आत्मीय मुलाकात*

*कवर्धा।* राज्य के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने दीपावली पर्व के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘लोकल फॉर वोकल’ के संदेश को आत्मसात करते हुए कवर्धा में स्थानीय बाजार में पहुंचकर खरीदी की। उन्होंने कहा कि त्योहारों के अवसर पर स्थानीय उत्पादों की खरीदी से न केवल छोटे व्यवसायियों और कारीगरों को प्रोत्साहन मिलता है, बल्कि स्वदेशी अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलती है।
श्री शर्मा अपने चिरपरिचित सरल और सहज अंदाज में मोटरसाइकिल से कवर्धा भ्रमण करते हुए स्थानीय बाजार पहुंचे। उन्होंने दुकानदारों और नागरिकों से आत्मीयता पूर्वक मुलाकात की तथा सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

स्थानीय व्यापारियों ने उपमुख्यमंत्री के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि इससे आमजन में ‘लोकल फॉर वोकल’ के प्रति जागरूकता और बढ़ेगी। उन्होंने रोड किनारे बैठे दुकानदारों से दीपक, पूजा समाग्री, कमल, सिंघाड़ा, धान की बाली और अन्य वस्तुएं खरीदी।
दीपावली के इस शुभ अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने सभी से स्वदेशी उत्पादों को अपनाने और स्थानीय उद्योगों को समर्थन देने का आग्रह किया। उन्होंने स्थानीय होटल में जाकर बच्चों और स्थानीय लोगों के साथ नास्ता भी किया।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!