दिग्विजय महाविद्यालय के पत्रकारिता विभाग में रिक्त सीटों के लिए आफलाईन प्रवेश जारी
ऑफलाइन प्रवेश की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2021
राजनांदगांव। शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के पत्रकारिता विभाग(BAJMC) में रिक्त सीटों के लिए आफलाईन प्रवेश जारी है। ज्ञात हों कि यह पाठ्यक्रम कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से संबद्धता प्राप्त है। यह त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम छः सेमेस्टर में विभक्त है। पत्रकारिता विभाग में प्रवेश लेने के लिए किसी भी विषय से बारहवीं उत्तीर्ण विद्यार्थी प्रवेश ले सकते हैं। उपरोक्त विषय में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के पश्चात विद्यार्थी पत्रकारिता, जंसम्पर्क, फोटोग्राफी, लेखक, संपादक, एंकर, न्यूज़ रीडर आदि विभिन्न पदों एवं क्षेत्रों में अपना भविष्य बना सकते है। सरकारी एवम गैर सरकारी उपक्रमों में रोजगार साथ साथ स्वतंत्र पत्रकारिता एवं स्वरोजगार के भी अवसर इस क्षेत्र में है। विद्यार्थियों के अध्ययन एवं प्रशिक्षण हेतु विभागीय ग्रंथालय, मीडिया लैब, कैमरे एवं अन्य आवश्यक उपकरण, कम्प्यूटर, प्रिंटर, नोट्स, मॉडल पेपर, इंटर्नशिप, एजुकेशनल टूर्स, एक्सटेंशन एक्टिविटी एवं कैंपस सेलेक्शन आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई जातीं है। सत्र 2021-2022 में विभाग द्वारा विद्यार्थियों का ऑफलाइन प्रवेश जारी है। पत्रकारिता के क्षेत्र में अध्ययन हेतु इच्छुक विद्यार्थी प्रवेश हेतु पत्रकारिता विभाग में संपर्क कर सकते हैं।ऑफलाइन प्रवेश की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2021 है।
