IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

नवरात्रि पर गायक-गीतकार गौरव कुमार साव का नया भक्ति गीत ‘माँ’ रिलीज़ होगा

कवर्धा XReporter News। नवरात्रि के पावन अवसर पर जगदलपुर के युवा गायक-गीतकार गौरव कुमार साव अपना नया भक्ति गीत ‘माँ’ रिलीज़ करने जा रहे हैं। यह गीत पूरी तरह माँ दुर्गा की स्तुति को समर्पित है और इसे श्रद्धा तथा आस्था की गहराई से प्रस्तुत किया गया है।

गौरव कुमार साव कहते हैं –
“मेरे लिए गाने केवल शब्द और धुन नहीं हैं, बल्कि यह मेरी ज़िंदगी की भावनाओं का आईना हैं। मेरा मानना है कि सच्चा संगीत वही है, जो दिल से निकले और दिल तक पहुँचे। नवरात्रि पर ‘माँ’ गीत को माँ दुर्गा को समर्पित करना मेरे लिए आस्था और श्रद्धा का विशेष क्षण है।”

वे आगे बताते हैं कि माँ दुर्गा उनकी कुलदेवी हैं, और इसी कारण यह गीत उनके लिए जीवन का सबसे अनमोल क्षण है। गौरव का कहना है –
“मैं चाहता हूँ कि यह गीत लोगों को भक्ति की ऊर्जा और सकारात्मकता का अनुभव कराए। अगर श्रोताओं को सुनकर थोड़ी भी शांति और प्रेरणा मिले, तो यही मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि होगी।”

इस गीत का संगीत प्रोडक्शन अवि पटेल ने किया है, जिन्होंने हाल ही में मशहूर गायक बी प्राक के साथ फिल्म बागी 4 में गीत प्रस्तुत किया था। अवि पटेल के संगीत संयोजन ने ‘माँ’ गीत को और भी भव्य और भावपूर्ण बना दिया है।

गौरव कुमार साव ने इस साल अब तक 6 ओरिजिनल गीत रिलीज़ किए हैं, और ‘माँ’ उनका इस साल का 7वां गीत होगा। उनके सभी गाने अलग-अलग जॉनर में रहे हैं—कहीं स्लो रोमांटिक मेलोडी, कहीं फास्ट बीट, तो कहीं मॉडर्न EDM ट्रैक। हर बार वे श्रोताओं को एक नई संगीत यात्रा का अनुभव कराते हैं। नवरात्रि पर पहली बार वे भक्ति गीत लेकर आ रहे हैं, जो उनके संगीत सफर में एक नया अध्याय जोड़ता है।

यह गीत गौरव कुमार साव के अपने म्यूजिक लेबल ‘Gaurav Kumar Music’ के जरिए रिलीज़ किया जाएगा।

👉 भक्ति गीत ‘माँ’ 22 सितंबर को रिलीज़ होगा और 21 सितंबर की रात 12 बजे से सभी डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म्स पर लाइव हो जाएगा। यह गीत श्रोताओं को देवी दुर्गा की शक्ति और भक्ति का गहरा अनुभव कराएगा।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!