IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। अखिल भारतीय पुजारी पुरोहित संघ की बैठक स्थानीय राष्ट्रीय कार्यालय बाला बाबा मंदिर सोनार पारा में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए पुजारी पुरोहित संघ के जिला अध्यक्ष किला मंदिर दिग्विजय कॉलेज परंपरागत राजघराना मंदिर के पुरोहित दिलीप दास वैष्णव ने कहा कि संगठन में शक्ति है। एक रहने से ही विभिन्न समस्याओं का हाल होता है। दिवाली के बाद राजनांदगांव में पूरे मंदिर के पुजारी तथा पुरोहितों को इकट्ठा कर उनका सम्मेलन तथा सम्मान किया जाएगा। प्रदेश सचिव बजरंगबली मंदिर मानव मंदिर चौक के महाराज डोमन दास जी ने कहा कि सरकार को मंदिरों के प्रति ध्यान देना चाहिए। आज मंदिर की स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है तथा पुजारी को आर्थिक मजबूती की आवश्यकता है। सरकार से शीघ्र पुजारी को मासिक सहयोग राशि देने की मांग की जाएगी। उक्त बैठक में अखिल भारतीय पुजारी पुरोहित संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष देव कुमार निर्वाणी जी, गिरधर शर्मा महाराज जगन्नाथ मंदिर, जितेंद्र झा दिग्विजय कॉलेज गणेश मंदिर शेखर दुबे दुर्गा मंदिर वैभव निर्वाणी बाला बाबा मंदिर महेंद्र वैष्णव राजा जमात मंदिर संतोष वैष्णव चंदन शर्मा सृष्टि कॉलोनी मंदिर गोलू मिश्रा हनुमान मंदिर चीखली निखिल वैष्णव शिव धाम लखोली ज्ञानेश्वर वैष्णव खुर्द शिव मंदिर दिलीप दास वैष्णव किला मंदिर राकेश वैष्णव राधा कृष्ण लेबर कॉलोनी मंदिर चंदन दास जी हनुमान मंदिर बड़े जमात मंदिर पुजारी रिंकू दास जी कृष्ण मंदिर के पुजारी मनीष दास जी महावीर मंदिर के पुजारी हालदार दास राकेश वैष्णव राधा कृष्ण मंदिर लेबर कॉलोनी निधि वैष्णव शिव मंदिर विकास नगर तथा सामाजिक बंधु एलडी निर्मोही राकेश दास वैष्णव संजय वैष्णव संदीप सतीश तिवारी मां दंतेश्वरी मंदिर जमात पारा दास वैष्णव किल्लापारा वैष्णव शिव वैष्णव कृष्ण कुमार वैष्णव जितेंद्र वैष्णव सतीश वैष्णव मनोज निर्वाणी बाबा वैष्णव ज्ञानी वैष्णव रोहित वैष्णव धर्म वैष्णव अमर वैष्णव संजीत वैष्णव राजकुमार वैष्णव राम वैष्णव विष्णु वैष्णव शामिल हुए और महासम्मेलन की तैयारी हेतु सबसे अपील की।

error: Content is protected !!