IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

कवर्धा विशेष रिपोर्ट:-

कवर्धा को जल्द मिलेगी नई सौगात: अब सुगम होगा यातायात, व्यवस्थित होगी चौपाटी

कवर्धा XReporter News। कवर्धा शहर में लंबे समय से चली आ रही चौपाटी को व्यवस्थित करने की मांग अब जल्द पूरी होने जा रही है। नगरवासियों के लिए यह बड़ी राहत की खबर है कि अब शहर में एक सुव्यवस्थित और स्थायी चौपाटी का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है।

शहर में अनियंत्रित ठेले और अस्थायी दुकानों के कारण जहां यातायात बाधित होता रहा है, वहीं दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रहती थी। लेकिन अब इस समस्या का स्थायी समाधान मिलने जा रहा है।

*वर्तमान स्थिति अस्थायी दुकानो की:-👇

नगर पालिका कवर्धा के ठीक सामने लाखों रुपए की लागत से चौपाटी का निर्माण किया जा रहा है। यहां न केवल सैकड़ों लोगों के बैठने की सुविधा होगी, बल्कि विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थों की दुकानों का संचालन भी सुचारु रूप से किया जा सकेगा।

*नगर पालिका के सामने जल्द व्यवस्थित होगी चौपाटी:-👇

नगर पालिका से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आगामी तीन महीनों के भीतर यह चौपाटी पूरी तरह से तैयार होकर आम जनता के लिए खोल दी जाएगी। इससे जहां दुकानदारों को व्यवस्थित स्थान मिलेगा, वहीं शहर की यातायात व्यवस्था भी पहले की तुलना में अधिक सुगम और सुरक्षित हो जाएगी।

स्थानीय जनता और छोटे ठेले वालो में इस निर्णय को लेकर काफी उत्साह नजर आ रहा है। भाजपा सरकार के कार्यकाल में शुरू हुआ यह प्रोजेक्ट शहर के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि “यह चौपाटी न सिर्फ शहर की सुंदरता में इजाफा करेगी, बल्कि व्यवसायियों के लिए रोज़गार का माध्यम भी बनेगी।” चौपाटी व्यवस्थित होने से यातायात व्यवस्था भी सुगम हो सकेगा।

अब देखना यह होगा कि यह चौपाटी तय समय-सीमा में पूरी होकर किस तरह से शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने और नागरिकों की सुविधाओं को नया रूप देती है।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!