ग्राम छिरहा के वार्डो के सड़के कीचड़ से सराबोर, पानी निकासी की नही कोई सुविधा, पंचायत का ध्यान नही
कवर्धा (छिरहा) :- कबीरधाम जिले से 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित छोटा सा गांव छिरहा है जहां वार्ड नंबर एक में जो सड़के हैं कीचड़ से लगभग सनी हुई है गली सकरी हो गई है आसपास के रहने वाले लोगों ने अपने घर एक्स्ट्रा बढ़ा दिए ऐसे में नाली में पानी निष्कासन की जगह भी नहीं हो रहा है पानी सड़कों पर भर रहे जैसे जिसके चलते मलेरिया फैलाने वाले मच्छर पनप रहे हैं सांप बिच्छू का खतरा मंडरा रहा और पीछे में रहने वाले परिवारों को अब गुजरने में भारी परेशानी हो रही ऐसे में ग्राम के सरपंच की अनदेखी देखी जा रही है साथ ही साथ एक मोहल्ले के व्यक्ति के द्वारा शासकीय बोरिंग को अपने कब्जे में कर लिया गया हेड पंप को निकाल कर अलग कर दिया गया है वही मोहल्ले के रहने वाले विश्वनाथ गैंडे ने यह बात बताया है कि कि पिछले समय में जब घर नहीं बना था तो उसे समय हम इसी बोरिंग के पानी पीते थे अब वह बोरिंग को ढक कर रख दिया गया है वही इसके बावजूद भी कई बार इनके ऊपर नोटिस है लेकिन अभी तक शासन प्रशासन का कोई कड़ी कार्रवाई नहीं हो रहा ।

Bureau Chief kawardha

