IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने गुरुवार को राजीव नगर वार्ड 42 का दौरा किया। इस दौरान वार्ड पार्षद श्रीमती अमृता मोहन सिन्हा द्वारा वार्ड में नाली और रोड की समस्या बताई गई। श्रीमती सिन्हा ने बताया कि बसंतपुर जिला अस्पताल पहुँच मार्ग काफी जर्जर हो चुका है। लोगों को आवागमन करने में काफी दिक्कत होती है, दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इसके अलावा नाली की चौड़ाई और गहराई कम होने से बारिश का पानी ओवर फ्लो होकर सड़कों में भर जाता है। जिला अस्पताल परिसर भी जल मग्न हो जाता है। ऐसे में लोगों को आने जाने में दिक्कत होती है। बड़े नाले पर कई स्थानों पर अतिक्रमण हो चुका है जिसकी वजह से भी गन्दे पानी की निकासी सही तरीके से नहीं हो पा रही है, जिससे भी जल भराव की समस्या बार बार सामने आ रही है। आयुक्त द्वारा जल्द ही समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया गया है। आयुक्त के वार्ड निरीक्षण के दौरान समाजसेवी व भाजपा नेता मोहन सिन्हा, वार्ड के नरेश सारथी एवं अन्य नागरिक शामिल रहे।

error: Content is protected !!