*दिल्ली से ऑनलाइन नवाचार मेगा अटल टिंकरिंग डे का आयोजन*
कवर्धा/रवेली – 12 अगस्त (मंगलवार) को अटल इनोवेशन मिशन नीति आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार शहीद नरेन्द्र शर्मा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रवेली ,कवर्धा जिला कबीरधाम में मेगा टिंकरिंग डे का आयोजन किया गया। विद्यालय में संचालित अटल टिंकरिंग लेब में जुगाड़ की वस्तुओं से विद्यार्थियों ने स्वयं वैक्यूम क्लीनर का निर्माण किया l ऐसे कार्यक्रम की आयोजन से विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि को बढ़ाना, कौशल विकास , नवाचार , समस्या का समाधान का तरीके, एवं मानसिक विकास के उद्देश्य किया गया था जिसमें छात्रों ने उत्साह के साथ भाग लिया और घरेलू सामाग्री का उपयोग करके नवाचार (कबाड़ से जुगाड ) की तकनीकि को समझा यह कार्यक्रम सुबह 10:00 बजे से 11:00 बजे तक आयोजित किया गया इस ऑनलाइन मेगा टिंकरिंग लेब गतिविधि में 35 विद्यार्थी एवं 17 शिक्षकों ने कार्यक्रम में भाग लिया जिसे 4 समूह में विभाजित होकर वैक्यूम क्लीनर का निर्माण किया गया । स्व निर्मित वैक्यूम क्लीनर बनाकर विद्यार्थी बहुत ही उत्साहित थे। इस मौके पर संस्था के प्राचार्य एच.एन. पाण्डेय ने उपस्थित छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए ऐसे ही नवाचार का कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया । कार्यक्रम का सफलता पूर्वक संचालन अटल टिंकरिंग लेब प्रभारी महेंद्र कुमार श्रीवास ( व्याख्याता) के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में उपस्थित शिक्षको एवं विद्यार्थियो का सराहनीय योगदान रहा।

Bureau Chief kawardha