IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

*जिला महिला संगठन सर्व नाई सेन समाज ने शहर कार्यकारणी का किया गठन*

कवर्धा। कबीरधाम जिला महिला संगठन सर्व नाई सेन समाज ने बैठक आयोजित कर कवर्धा शहर की कार्यकारणी का गठन किया सर्वप्रथम जिला अध्यक्ष दुर्गा सेन द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी व श्री सेन जी महराज की पूजा कर बैठक प्रारंभ किया गया चयन प्रक्रिया प्रारंभ जिला सचिव निर्मला श्रीवास द्वारा प्रारंभ किया गया।

सर्व सदस्य सर्वसम्मति से शैल श्रीवास को कवर्धा शहर अध्यक्ष नियुक्त किया गया इसी तारतम्य में शहर सचिव के रूप में मंदाकिनी सेन को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया नवनियुक्त इकाई पदाधिकारियों को तिलक व माला पहनाकर जिला अध्यक्ष दुर्गा सेन द्वारा कार्यभार सौंपा गया व अन्य कार्यकारणी की गठन हेतु प्रभार दिया गया।

उक्त बैठक में दुर्ग संभाग अध्यक्ष दिनेश सेन उपस्थित रहे उन्होंने नवीन पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि वर्तमान समय में महिलाओं का सशक्त होना आवश्यक है भारती परंपरा में महिलाओं को समाज सर्वोच्च स्थान में रखा है घर गृहस्थी ही नहीं नारी शक्ति आज देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और सैन्य बलों को सम्हाल रहे है आज समाज में महिला शक्ति का गठन होना सिद्ध करता है कि हम जागरूक होकर समाज की उन्नति की ओर अग्रसर हैं।

जिला सचिव निर्मला श्रीवास ने बताया कि कबीरधाम जिला ही नहीं पूरे प्रदेश में समाज के बहने संगठन को मजबूत बनाने में लगे हैं हम जल्द से जल्द ब्लॉक और खण्ड स्तर पर अपनी कार्यकारणी की घोषणा कर संगठन का कार्य संचालित करेंगे।
जिला उपाध्यक्ष लता श्रीवास ने बताया कि आगामी कार्ययोजना हेतु वार्षिक समय सारणी जल्द ही जारी किया जाएगा जिसमें समाजिक महिलाओं का सम्मान, मिलन समारोह आदि जिला संगठन के प्रतिनिधित्व में सम्पादित होगा।
बैठक द्वारा नवीन पदाधिकारियों के नियुक्त के उपलक्ष्य में मिष्ठान वितरण कर वृक्षारोपण किया गया जिसमें नीम, पलास, आम, और अन्य फलदार पौधों को समाजिक भवन प्रांगण में रोपित किया गया
उक्त बैठक में ऊषा श्रीवास, रीना श्रीवास, लता श्रीवास, ज्योति श्रीवास, लक्ष्मी सेन, सतरूपा श्रीवास, मंदाकिनी सेन, सुमन सेन संतोषी श्रीवास, कुमारी सेन, लक्ष्मी श्रीवास के साथ अन्य महिलाये उपस्थित रहे।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!