IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

आबकारी निरीक्षक गीता साहू समेत तीन अधिकारियों पर अवैध वसूली के गंभीर आरोप, दुकानदारों से रोजाना 1000 रुपये लेने का आरोप, न देने पर धमकी, उपमुख्यमंत्री के पास हुई लिखित शिकायत

कवर्धा। जिले के पान-चखना और छोटी दुकानों के संचालकों ने आबकारी विभाग के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए सामूहिक शिकायत दर्ज कराई है। शिकायतकर्ताओं के अनुसार, आबकारी निरीक्षक गीता साहू, अभिनव रायजादा और इम्तियाज खान द्वारा लगातार दुकानों में आकर अवैध रूप से वसूली की जा रही है। पीड़ित दुकानदारों ने आरोप लगाया कि इन अधिकारियों द्वारा हर दिन 1000 रुपये प्रति दुकान के हिसाब से अवैध रूप से पैसे मांगे जा रहे हैं।

दुकानदारों ने बताया कि जब वे राशि देने से मना करते हैं तो अधिकारी उन्हें डराते-धमकाते हैं। यहां तक कि दुकान में तोड़फोड़ और आग लगाने की धमकी भी दी जाती है। आरोप है कि कोरे कागज पर जबरन दुकानदारों से हस्ताक्षर करवा कर उन्हें मनमाने ढंग से चालान बना कर भारी रकम वसूली जा रही है, जबकि चालान पर दिखावे के लिए कम राशि अंकित की जाती है।

दुकानदारों का कहना है कि वे डिस्पोजल, पानी पाउच, चना-मुर्रा जैसी छोटी वस्तुएं बेचकर किसी तरह अपने परिवार का पेट पाल रहे हैं, लेकिन आबकारी अधिकारियों की इस जबरन वसूली के चलते अब उनके लिए व्यवसाय चलाना मुश्किल हो गया है।

व्यापारियों का यह भी आरोप है कि शिकायत करने पर उल्टा उनके खिलाफ कार्रवाई की धमकी दी जाती है, जिससे वे काफी भयभीत हैं। सभी पीड़ित दुकानदारों ने उप मुख्यमंत्री , कलेक्टर और शासन से मामले की उच्चस्तरीय जांच कर दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

अब देखना होगा कि प्रशासन इस गंभीर आरोप का संज्ञान लेकर क्या कार्रवाई करता है। अवैध वसूली के इस मामले ने जिले में आबकारी विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!