IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

2 अक्टूबर से प्रत्येक ग्राम में होगा ग्रामसभा का आयोजन

कलेक्टर ने दिए तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश

राजनांदगांव 25 सितम्बर 2021। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने 2 अक्टूबर 2021 से जिले के प्रत्येक ग्राम में प्रारंभ होने वाले ग्रामसभा की बैठक के तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर से आयोजित होने वाली ग्राम सभा की बैठक के लिए जनपद पंचायत वार प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं उनके आश्रित ग्रामों में ग्रामसभा आयोजित करने के लिए समय सारणी तैयार कर ली जाए। जिससे एक ही तिथि में किसी ग्राम पंचायत के एक से अधिक आश्रित ग्राम में ग्राम सभा के आयोजन न हो। इस प्रकार की व्यवस्था से विशेष कर सरपंच एवं सचिव उस ग्रामसभा की बैठक में आसानी से उपस्थित हो सके। उन्होंने ग्राम सभाओं के आयोजन के  लिए आवश्यकतानुसार स्थानीय अधिकारियों, कर्मचारियों को विशेष जिम्मेदारी देने कहा है। जिसकी जानकारी 28 सितम्बर 2021 के पूर्व उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। साथ ही आयोजित ग्रामसभा बैठक में उपस्थित सदस्यों के उपस्थिति पंजी एवं ग्रामसभा बैठक की कार्रवाई विवरण की सत्य प्रतिलिपि कार्यालय कलेक्टर (पंचायत) को अनिवार्य रूप से 15 अक्टूबर 2021 तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

error: Content is protected !!