एक्स रिपोर्टर न्यूज़ । राजनांदगांव
DHS के डॉक्टर का DME में अटैचमेंट मामले में वर्तमान सीएमएचओ ने बड़े ही गैर जिम्मेदाराना तरीके से अपना पल्ला झाड़ लिया है। जबकी स्वास्थ्य विभाग के पास उक्त डॉक्टर का DDO पावर ट्रांसफर करने का किसी तरह का उच्च स्तरीय आदेश मौजूद ही नहीं है।
ऐसे में घूमफिर कर बात तत्कालीन सीएमएचओ पर आकर अटकती है। क्योंकि तत्कालीन सीएमएचओ ने अटैचमेंट के अस्थाई आदेश को ही आधार बनाकर DDO पावर ट्रांसफर कर दिया था। सूचना का अधिकार के तहत प्राप्त दस्तावेजों से इस तथ्य की पुष्टि हो चुकी है। अस्थाई आदेश के आधार पर DDO पावर स्थानांतरित करना वह भी जिला स्तर के अधिकारी द्वारा बिल्कुल भी सही नहीं है और नियम विरुद्ध है।
इसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारी इस मामले में कार्रवाई करने से बच रहे हैं। वर्तमान सीएमएचओ को जब मामले की जानकारी दी गई तो उन्होंने यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि वह इस मामले में कुछ नहीं कर सकते। जबकि वह चाहते तो मामले की जांच करवाकर उच्च अधिकारियों से कार्रवाई के लिए अनुशंसा कर सकते थे। खैर बात उठी है तो दूर तलक जाएगी… स्थानीय स्तर पर कार्रवाई हो तो ठीक, नहीं तो जल्द ही एक्स रिपोर्टर द्वारा मामले की शिकायत स्वास्थ्य सचिव से की जाएगी।
**********
