राजनांदगांव। भारतीय जनता पार्टी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मनोज निर्वाणी ने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा लिया गया निर्णय बहुत ही बढ़िया शानदार तथा जोरदार हैं। वास्तव में ऐसा निर्णय हर विभाग में होना चाहिए।
5 दिन वर्क होने के कारण शनिवार को छुट्टी हो जाती है अगर सप्ताह में शुक्रवार को छुट्टी हो गई तो शुक्र शनि रवि 3 दिन छुट्टी हो जाती है। अगर गुरुवार को छुट्टी होती है कुछ अधिकारी कर्मचारी शुक्रवार को अपने कार्य स्थल पर नाम मात्र के लिए पहुंचते हैं या तो पहुंचते ही नहीं है। बुधवार को अगर छुट्टी होती है तो कुछ कर्मचारी अधिकारी गुरु शुक्र की छुट्टी लेकर सीधे सोमवार को आते हैं। मंगलवार को अगर छुट्टी हो जाती है तो सोमवार को कुछ अधिकारी छुट्टी ले लेते है और सीधा बुधवार को आते है जो काम सुचारू रूप से चलना चाहिए सप्ताह में किसी एक दिन भी छुट्टी होने पर वह प्रभावित हो जाता है।
शासकीय कार्य में वैसे भी बहुत विलंब होता है। किसी दिन बाबू नहीं आता तो अधिकारी फील्ड ड्यूटी में रहते हैं जिस दिन ड्यूटी में अधिकारी नहीं आते हैं तो बाबू ड्यूटी में रहते हैं जिस इन दोनों आते हैं उस दिन आवेदक स्थान पर नहीं पहुंच पाता। रोज की मीटिंग अधिकारियों के दौरे, बाबुओं के बाहरी काम के कारण बहुत परेशानियां तथा तकलीफ का वातावरण बन जाता है जिसके कारण 2 दिन में होने वाले काम में महीने लग जाते हैं।
दूर से आने वाले व्यक्ति के लिए जिला कार्यालय में प्रतिदिन पहुंच पाना असंभव
अगर यह सभी विभागों में लागू हो गया तो प्रशासन की बहुत सारी समस्याओं में से यह भी एक समस्या दूर हो जाएगी और समय-समय पर होने वाले काम को गति मिलेगी 5 दिन वर्किंग डे वास्तव में यह एक बहुत जटिल समस्या है। इसका समाधान आज पुलिस मुख्यालय के माध्यम से हुआ है। वास्तव में बहुत अच्छी शुरुआत है। इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए सभी विभागों में शीघ्र से शीघ्र लागू करना चाहिए। जिससे फील्ड में तथा ऑफिस में काम करने वाले अधिकारी तथा कर्मचारी के मन में भी श्रद्धा भावना तथा प्रेम बना रहे अलग-अलग दिन में छुट्टी मिलना से ही आपसी मनमुटाव और ऑफिस कार्यालय का वातावरण भी खराब होता है। यह सब स्थिति को देखते हुए सभी विभागों में यह लागू होना चाहिए। श्री निर्वाणी ने विष्णु देव सरकार से मांग की है कि फाइव डे वर्किंग को शीघ्र से शीघ्र बंद किया जाए।
*********
