राजनांदगांव। शिवसेना छत्तीसगढ़ (शिंदे) ने कश्मीर में हुए हिन्दुओ की निर्मम हत्या को लेकर गहरी नाराजगी जाहिर की है। गुरुवार को आक्रोशित शिवसैनिको ने आतंकवाद के पुतले को फांसी पर लटकाकर नारेबाजी करते रैली निकाल कर शहर के गुरुनानक चौक में पुतला फूंका।
शिवसेना जिलाध्यक्ष आकाश सोनी ने बताया कश्मीर में हिन्दुओ को धर्म पूछ कर हत्या करने की मामले की शिवसेना कठोर शब्दो मे निंदा करती है। हिंदुस्तान में आतंकवादियों के खिलाफ शक्त कार्यवाही की मांग करती है। शिवसेना छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार जी के आदेशानुसार पूरे प्रदेश में आतंकवादियों का पुतला शिवसैनिकों द्वारा फूंका जा रहा है। इसी के तहत गुरुवार को आतंकवाद के पुतले को फांसी पर लटकाकर नारेबाजी करते हुवे गुरुनानक चौक में पुतला फूंका गया। विरोध प्रदर्शन के दौरान किसान सेना प्रदेश अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, शिवसेना प्रदेश सचिव कमल सोनी, जिला महासचिव माखन यादव, विक्की सेन, मनीष तिवारी, मुकेश साहू, तरुण प्रजापति, बादल यादव, यशवंत साहू, अशोक सिन्हा, संजय निषाद, बॉबी, छम्मन साहू, मोनू भारद्वाज सहित शिवसैनिक शामिल रहे।
