राजनांदगांव। दिनांक 14/4/2025 को जय भीम आयोजक समिति द्वारा जिला चिकित्सालय राजनांदगांव में डॉ बाबा साहेब की 134 वीं जयंती को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. U S चंद्रवंशी द्वारा डॉ भीमराव अम्बेडकर के जीवन के दृढ़ संकल्पों, पढ़ाई, कार्य करने की क्षमता को बता कर कर्मचारीयों का कार्य करने में उत्साह बढाया। dr. RN netam द्वारा डॉ. भीमराव के विचारों को अपनाने कहा गया। Dr. राकेश रामटेके, मेट्रेन मंजू अन्नावर द्वारा डॉ अम्बेडकर का जीवन परिचय दिया गया। इस अवसर पर सत्यम हुमने, अंजली गार्डिया, माया खोबरागड़े, सुनीता इलामकर, सविता जमुलकर द्वारा कर्मचारियों को संगठित होने का आग्रह किया गया। जिला अध्यक्ष स्वास्थ्य कर्मचारी संघ लभेश पगारे व समस्त कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
***********
