चैत्र नवरात्र में माँ सिंहवाहिनी मंदिर में भंडारा व बेल शरबत वितरण
कवर्धा XReporter News। कवर्धा का सबसे प्राचीन मंदिर माँ सिंहवाहिनी मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भंडारा व बेल शरबत का आयोजन देवांगन पारा स्थित मां सिंहवाहिनी मंदिर प्रांगण में आयोजन किया जा रहा है। माँ सिंहवाहिनी सभी बहनों में बड़ी बहन के रूप में जाना जाता है चैत्र व क्वार दोनो पक्षो में ज्योत प्रज्ज्वलित कर भक्तजन माता का आराधना व पूजा कर सेवा भक्ति में डूबे रहते है नवरात्रि के अष्टमी के दिन हवन के बाद आयोजको के द्वारा माता का प्रसाद के साथ बेल शरबत का वितरण किया जाएगा।

Bureau Chief kawardha