IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

छत्तीसगढ़ लघु वेतन शासकीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ द्वारा बैठक का आयोजन किया गया

*कवर्धा। छत्तीसगढ़ लघु वेतन शासकीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ पंजीयन क्रमांक 6472 जिला शाखा कबीरधाम* के समस्त जिला पदाधिकारीयो तथा आदिवासी विकास विभाग कवर्धा (अजाक) के समस्त दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के बीच कर्मचारी हित में प्रकाशित पत्र क्रमांक 619 में उल्लेखित 16 बिंदुओं के संबंध में विचार- विमर्श, चर्चा के दौरान यह निष्कर्ष निकाला गया है कि लघु वेतन कर्मचारी संघ तथा दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के सामूहिक प्रयास से ही आदिवासी विकास विभाग की समस्त समस्याओं का निराकरण संभव है, इसके लिए (अजाक)कर्मचारियों का विशेष सहयोग तथा सक्रिय होना आवश्यक है।
*छत्तीसगढ़ लघु वेतन शासकीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ पंजीयन क्रमांक- 6472 जिला शाखा- कबीरधाम* के तत्वाधान में दिनांक:- 29.03.2025, दिन:- शनिवार, स्थान:- कर्मचारी भवन में आदिवासी विकास विभाग कबीरधाम के दैनिक वेतन भोगी/कलेक्टर दर/ मौखिक दर/ मजदूर दर तथा नियमित कर्मचारियों के बीच सामूहिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें विभागीय दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की समस्याओं के संबंध में सामूहिक विचार – विमर्श, चर्चा किया गया।

सहायक आयुक्त द्वारा विभाग में कार्यरत कर्मचारीयो की समस्याओं का नियमानुसार त्वरित निराकरण करने तथा विभाग द्वारा प्रदत सुविधाओं का लाभ समय में उपलब्ध कराने का आश्वासन संगठन को दिया गया है।

कार्यक्रम में छ.ग. लघु वेतन शास. चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ जिला- कबीरधाम के जिलाअध्यक्ष- कोमल कुमार साहू, उपाध्यक्ष- नरेंद्र तिवारी, कोषाध्यक्ष- मोहन दास मोहले, सचिव विपिन पाली, रोहित श्रीवास, आशीष गुप्ता, दुष्यंत कुमार साहू, कमलेश बंजारे, सुभाष डहरिया तथा अजाक कर्मचारी नेता कवर्धा से:- राकेश बघेल, गणेश सिंह, जोहरी लाल, पंडरिया ब्लाक से:- अशोक गबेल, रोहित गेंदले, लक्ष्मी प्रसाद बंजारा, बोड़ला ब्लॉक से:- कंठी कोसले, मनीराम साहू, चंद्रभान सिंह, नून दास, लोहारा ब्लॉक से:- शिवकुमार कोठारी, मानसिंह धुर्वे, कबीरधाम जिला के सभी ब्लॉकों से लगभग 35 से 40 (अजाक) के कर्मचारी बैठक में उपस्थित रहे l

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!