राजनांदगांव। भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मनोज निर्वाणी ने कहा कि ED अपना काम कर रही है। इसमें कांग्रेस पार्टी में इतनी बौखलाहट क्यों है? अगर कोई गलत कार्य नहीं हुआ है तो डर कैसा। कांग्रेसी जिद छोड़े और कानून पर भरोसा रखें। रायपुर से लेकर दिल्ली तक चिल्लाने से कुछ नहीं होगा। जनता सब जानती है। पिछले कार्यकाल में कांग्रेस ने क्या किया। भ्रष्टाचार और घोटाला कांग्रेस की परंपरा रही है। विधानसभा प्रश्नकाल बाधित करने तथा समर्थकों के साथ घर के सामने बैठने से सिर्फ जग हसाई होगी और कुछ नहीं।ईडी की कार्रवाई सेंट्रल से हो रही है। उन्हें अपना काम करने देना चाहिए। कांग्रेस के आधे नेता छिपे बैठे है। आधे नेता जेल में है। जो बाहर है अब उनका भी नंबर लगने वाला है। भाजपा या छत्तीसगढ़ शासन का इससे कोई लेना-देना नहीं। कानून अपना काम कर रहा है। श्री निर्वाणी ने कहा कि रिश्तेदार हो या आपके सहयोगी हो, आपकी पार्टी के पदाधिकारी ही क्यों ना हो। कांग्रेसियों को नौटंकी छोड़कर जांच में सहयोग करना चाहिए।
***********
